राशन कार्ड: सरकारी दुकानों से राशन लेते समय अब इन नियमों का करना होगा पालन

नई दिल्ली । राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण निगम द्वारा राशन कार्ड के नियमों को बदला गया है. विभाग द्वारा सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों के लिए तय किए गए मानको में बदलाव किया जायेगा. नए मानको का प्रारूप अब लगभग बनकर तैयार हैं. इसी से संबंधित राज्य सरकारों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है.

Ration Depot

राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने बताया कि इस समय देश में 80 करोड लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट का लाभ उठा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इन में बहुत से ऐसे लोग भी शामिल है जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने मानको में बदलाव किया है. अब नए मानकों को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाएगा, ताकि उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ ना हो. इसी संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने बताया कि वह इन बदलावों को लेकर पिछले 6 महीने से राज्यों के साथ बैठक कर रहे हैं. राज्यों द्वारा दिए गए सुझावों को नए मानकों में शामिल किया गया है, अर्थात उन्हीं के अनुसार नए मानक तैयार किए जा रहे है.

जल्द से जल्द इन को फाइनल कर दिया जाएगा. नए मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्यक्तियों को ही इसका लाभ मिलेगा. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार अब तक वन नेशन वन राशन कार्ड योजना दिसंबर 2020 तक 32 स्थानो ( राज्य और यूटी ) में लागू हो चुकी है. 69 करोड लाभार्थी यानि NFSA में आने वाली 86 फ़ीसदी आबादी इस योजना का फायदा उठा रही है. वही 1.5 करोड़ लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर भी इस योजना का लाभ उठा पा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!