दिल्ली में NEET और JEE की फ्री कोचिंग के लिए 19 अक्टूबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन, 6 नवंबर को होगी परीक्षा

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़कर डॉक्टर व इंजिनियर बनने का ख्वाब संजोए बैठे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि मुख्यमंत्री अति प्रतिभाशाली बच्चे कोचिंग योजना के तहत नीट/जेईई की परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग (NEET & JEE Free Coaching) के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी निःशुल्क कोचिंग पाकर अपना सपना पूरा कर सकेंगे. शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में परिपत्र जारी कर निर्देश जारी किए गए हैं.

Exam Jobs

19 अक्टूबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन

शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक स्टूडेंट्स शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर खुद अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर किसी स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई परेशानी हो रही है तो स्कूल प्रमुख स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराते समय मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने की लास्ट डेट 19 अक्टूबर रहेगी और 3 नवंबर को रोल नंबर जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, 6 नवंबर को परीक्षा का आयोजन होगा.

एंट्रेंस टेस्ट का Syllabus

नौवीं के स्टूडेंट्स के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में आठवीं कक्षा के Maths, Biology और Chemestry के आधार पर 300 नंबर के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी के सवाल के जवाब में स्टूडेंट्स को 4 अंक दिए जाएंगे. वहीं, कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स से दसवीं के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे. उनसे भी 4 नंबर के 75 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे रहेगा.

150 छात्रों का होगा चयन

सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में विज्ञान विषय के साथ पढ़ने वाले कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्र योग्य हैं. इसमें CET के तहत NEET और JEE की मुफ्त कोचिंग के लिए कक्षा नौवीं के 150 स्टूडेंट्स का चयन होगा. सीईटी परीक्षा के जरिए चयनित होने वाले ये स्टूडेंट्स NEET, JEE की परीक्षा के लिए 4 साल तक फ्री में कोचिंग का लाभ उठा सकेंगे.

वहीं, सीईटी के माध्यम से चुने गए ग्यारहवीं कक्षा के 150 मेधावी छात्र (जेईई (मुख्य और अग्रिम) के लिए 100 छात्र और नीट के लिए 50 छात्र) को 12वीं कक्षा तक यानि 2 साल के लिए कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. इसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग वहन करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!