इन 11.56 लाख कर्मचारियों को भी मिलेगा बढे हुए DA का फायदा, सैलरी में होगा 7500 रुपए का हाइक

नई दिल्ली । केन्द्र सरकार ने भारतीय रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है जो एक जुलाई 2021 से प्रभावी मानी जाएगी. अब उनका डीए 28% से बढ़कर 31% हो गया है. यानि उनकी पेंशन में 540 रुपए से लेकर 7500 रुपए महीने की बढ़ोतरी होगी. केन्द्र सरकार की यह घोषणा भारतीय रेलवे के 11.56 लाख कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले किसी गिफ्ट से कम नहीं है.

pm modi

कितनी होगी बढ़ोतरी

  • Level 1 Basic pay = 18000 रुपए
  • 3% DA Hike = 540 रुपए महीना
  • Yearly hike in DA = 6480 रुपए सालाना

(कैबिनेट सचिव स्‍तर के ऑफ़िसर की तनख्वाह में 7500 रुपए महीना की बढ़ोतरी होगी. इनकी बेसिक सैलरी सबसे ज्‍यादा 2.5 लाख रुपए है।)

इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की थी .रेल कर्मचारियों का बोनस 17,950 रुपए बना. यह 78 दिन का Productivity Linked Bonus नॉन गजटेड कर्मचारियों के लिए है. इसमें RPF/RPSF personnel शामिल नहीं हैं. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि रेलवे बोर्ड हर साल दशहरे के आसपास 78 दिनों का बोनस देता है. इसमें 30 दिन के बोनस के तौर पर 7000 रुपये मिलते हैं. इसी आधार पर 78 दिन के बोनस की रकम बनती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!