दिल्ली में ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने दी राहत, स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां बढ़ी

नई दिल्ली | शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. हालांकि कई निजी स्कूल सोमवार से खोलने की तैयारी कर रहे हैं. कई स्कूलों ने अभिभावकों को व्हाट्सएप ग्रुप और ईमेल के जरिए अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए नोटिस भी भेजा है. जबकि शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के लिए 15 जनवरी तक अवकाश का सर्कुलर जारी किया है. ऐसे में नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों के खिलाफ शिक्षा निदेशालय कार्रवाई कर सकता है.

School Students

अभिभावकों का कहना है कि दिल्ली में ठंड काफी बढ़ गई है. ऐसे में खासकर छोटे बच्चों को सुबह 6-7 बजे स्कूल भेजना उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. इस बीच गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की एक्शन कमेटी ने सभी निजी स्कूलों से शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर का पालन करते हुए 15 जनवरी के बाद ही स्कूल खोलने की अपील की है.

छोटे बच्चों को होती है परेशानी

एक्शन कमेटी के अध्यक्ष भरत अरोड़ा का कहना है कि दिल्ली में बहुत ठंड है. खासकर सुबह के समय बहुत ठंड होती है. छोटे बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है. साथ ही शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर में भी सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश की बात कही गई है. ऐसे में इस तारीख तक स्कूलों को बंद रखा जाए. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले की तरह जारी रह सकती हैं.

पेरेंट्स को आया ये मैसेज

कई स्कूलों ने नौ जनवरी को स्कूल खोलने का संदेश अभिभावकों को अपने वाट्सएप ग्रुप और ईमेल के जरिए दे दिया है. साकेत के एक स्कूल में पढ़ने वाले चौथी कक्षा के छात्र के पिता ने बताया कि सोमवार को सुबह इतनी ठंड होने पर हमें स्कूल खोलने का संदेश भेजा गया है. अभी से छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलना ठीक नहीं है. इस ठंड में कई लोग बीमार हो रहे हैं बच्चों को ठंड से बचाना जरूरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!