शारदीय नवरात्रि पर वैष्णोदेवी भक्तों को स्काईवॉक फ्लाईओवर की सौगात, खूबसूरत दृश्यों के साथ होंगे माता के दर्शन

नई दिल्ली | शारदीय नवरात्रि पर मां वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मां वैष्णो देवी भवन पर बने स्काईवॉक व नवदुर्गा पथ को श्रद्धालुओं को समर्पित किया. माता वैष्णो देवी भवन पर भीड़भाड़ से बचने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस स्काईवॉक का निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल में पूरा हुआ है.

SkyWalk Vaishno Devi

15 करोड़ रूपए हुए खर्च

15 करोड़ रूपए की लागत से बने इस स्काईवॉक फ्लाईओवर में मां दुर्गा के नौ रूपों को प्रतिबिंबित किया गया है जिसे नव दुर्गा पथ नाम दिया गया है. प्रवेश द्वार पर 60 मीटर लंबी गुफा बनाई गई है ताकि श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा का अहसास हो सकें.

ट्रैक से 20 मीटर है ऊंचाई

इसके अलावा, प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षा हॉल का निर्माण किया गया है. स्काईवॉक के एक ओर शीशा लगाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को भवन के दर्शन होते रहें. स्काईवॉक से एक समय में 6 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच सकेंगें और इसे ट्रैक से 20 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है.

भवन के प्रवेश द्वार पर बने स्काईवॉक का नवदुर्गा पथ शारदीय नवरात्र पर भक्तों का स्वागत करेगा और इसकी कलात्मकता उनको अनूठा अनुभव प्रदान करेगी. इसके दोनों ओर मां वैष्णो देवी के नौ रूपों की मूर्तियां सुसज्जित की गई हैं. इसके साथ ही, माता वैष्णो देवी के श्लोक तथा मंत्र आदि अंकित किए गए हैं, ताकि भक्तिमय वातावरण बना रहे.

नंगे पांव चलने में नहीं होगी दिक्कत

इस स्काईवॉक फ्लाईओवर में लकड़ी की फ्लोरिंग की गई है. इससे नंगे पांव चलने में दिक्कत नहीं होगी. फ्लाईओवर में शीशे लगे हैं, इससे माता वैष्णोदेवी के दर्शन होने के साथ ठंड से भी बचाव होगा. रास्ते में जगह- जगह एलईडी स्क्रीन लगे हैं, जिससे भवन के दर्शन और सुबह- शाम की आरती देख सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!