स्मार्टफोन, एसी व फ्रिज की कीमत 7 हजार रुपए तक गिरी, यहाँ पढ़े कितनी सस्ती हुई अब ये चीज़े

नई दिल्ली | गर्मी के सीजन में अमूमन महंगे होने वाले फ्रिज और एसी के साथ स्मार्टफोन भी इस बार सस्ते हो गए हैं. तीन साल में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमतें 4 हजार रुपए तक घटी है. इनकी ढुलाई पर कम लागत और बचे हुए सामान को जल्दी बेचने के लिए कीमतों को 5 से 10 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है.

Mobile Phone 1

एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2020 और 2021 में स्मार्टफोन की मांग में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. मोबाइल फोन कंपनियां पिछले साल मांग का ठीक से अनुमान नहीं लगा सकी और इसलिए इस समय काफी सामान बिक्री के लिए पड़े हैं.

स्मार्ट फोन 5- 15 प्रतिशत सस्ते

कुछ स्मार्ट फोन कंपनियां अपने मॉडल पर 5-15 प्रतिशत तक की छूट दे रहीं हैं. इस आधार पर 20 हजार रुपए के फोन पर तीन हजार रुपए की छूट मिल रही है लेकिन फिर भी मांग में कमी है.

फ्रिज 4 हजार रुपए तक सस्ते

LG, Sumsung और हायर जैसी रेफ्रिजरेटर कंपनियों ने लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में 4 हजार रुपए तक की कमी कर दी है. एक लाख रुपए तक के फ्रिज पर 7 हजार की छूट मिल रही है. वहीं, टाटा की वोल्टास ने पिछले महीने विश्लेषकों को बताया था कि एयर कंडीशनर उद्योग मांग बढ़ाने के लिए कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रहा है.

कीमतें घटने की प्रमुख वजह

एल्यूमिनियम, स्टील व पॉलिथीन सस्ते: ICICI सिक्योरिटीज़ की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में एल्यूमिनियम की कीमतों में सालाना आधार पर 16.30 प्रतिशत, स्टील में 1.3 प्रतिशत और हाई- डेंसिटी पॉलिथीन में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है.

वहीं, माल ढुलाई की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई है. वैश्विक मांग से गिरावट में सेमीकंडक्टर चिप की कीमतें पिछले साल से गिर रही है. कोरोना महामारी के समय की तुलना में यह 10 प्रतिशत तक कम हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!