हवाई जहाज से अयोध्या जाने के लिए शुरू होंगी विशेष विमानें, ऐसे करें टिकट बुक

नई दिल्ली | 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई बदलाव किए जा रहे हैं लेकिन इस बीच स्पाइसजेट ने एक बड़ा फैसला लिया है. स्पाइसजेट चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई के लिए नॉन- स्टॉप उड़ानें चला रही है. ये उड़ानें 1 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. एयरलाइन इस रूट पर 189 सीटर बोइंग 737 विमान तैनात करने जा रहे हैं. यह फैसला यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिए गया है.

Spicejet Airlines Aeroplane

दिन में जाएं शाम तक आ जाओगे वापस

21 जनवरी को अयोध्या के लिए विशेष उड़ान चलाई जाएगी. शाम को फ्लाइट वापस भी आ जाएगी. वहीं, इंडिगो ने दिल्ली और अयोध्या के बीच दैनिक उड़ान शुरू कर दी है. एयर इंडिया भी 16 जनवरी से अपने परिचालन में बदलाव करने जा रही है. दोनों एयरलाइंस दिल्ली से 1- 1 उड़ान शुरू करेंगी. इससे लोगों को फायदा होगा.

मुंबई से पडेगा महंगा

22 जनवरी तक एक विशेष विमान अयोध्या जाएगा. अब श्रद्धालुओं के लिए यह शुल्क औसत शुल्क से 3 गुना अधिक है. 20 और 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या और मुंबई से अयोध्या जाने के लिए आपको करीब 16 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं जबकि इससे पहले औसत किराया 3,500 से 4 हजार रुपये था.

ऐसे करें सस्ती टिकट बुकिंग

आप सस्ते हवाई टिकट आसनी से पेटीएम से खरीद सकते हैं. सबसे पहले आपको पेटीएम में जाना होगा. यहां जाने के बाद आपको फ्लाइट्स ऑप्शन पर जाना होगा. दिल्ली से अयोध्या तक का टिकट 7,899 रुपये में बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करना पेटीएम पर बिल्कुल आसान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!