SBI बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, बैंक ने फिर बढ़ाई FD पर ब्याज दरें

नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने फिक्स डिपाजिट के रेट में एक बार फिर से बढ़ोतरी की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 सप्ताह पहले भी छोटी अवधि की एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की थी. 1 सप्ताह के अंदर अब स्टेट बैंक ने यह दूसरी बड़ी बढ़ोतरी की. स्टेट बैंक ने बताया कि अब की बार 10 साल की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई गई है. स्टेट बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एफडी की दरों में वृद्धि की जानकारी दी.

State Bank of India

1 सप्ताह में दो बार बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें 

एसबीआई की बढ़ी हुई ब्याज दरें 22 जनवरी से लागू हो चुकी है. भले ही यह घोषणा 25 जनवरी को की गई हो, लेकिन एफडी की नई ब्याज दरें 3 दिन पहले ही लागू हो चुकी है. वही एक रिपोर्ट से पता चला है कि एफडी की बढ़ी हुई ब्याज दरें दो करोड़ में कम राशि की एफडी के लिए लागू की गई है. स्टेट बैंक के अनुसार 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई गई है. यह दरें 10 बेसिक प्वाइंट यानि 0.10% बढ़ाई गई है.

बैंक ने बताया कि नई ब्याज दरें 22 जनवरी दिन शनिवार से लागू हो चुकी है. एफडी के रेट बढ़ाने के बाद स्टेट बैंक अपने जमाकर्ताओं को दो करोड रुपए से कम की एफडी पर अब 5.10% ब्याज देगा. वही पहले ग्राहकों को 5% की दर से ब्याज दिया जाता था. हफ्ते भर के अंदर स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को दो बार एफडी के रेट में बढ़ोतरी का फायदा दिया है. वही एसबीआई ने सीनियर सिटीजन को आम जमाकर्ताओ से अधिक ब्याज देने का भी फैसला लिया है. अब सीनियर सिटीजन को दो करोड रुपए से कम की एफडी पर 5.60% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

एसबीआई की बढ़ी हुई ब्याज दरे 

  • 7-45 दिन- सामान्य लोगों के लिए 2.90 परसेंट, सीनियर सिटीजन के लिए 3.40 परसेंट
  • 46 दिन से 179 दिन- सामान्य 3.90 परसेंट, सीनियर सिटीजन 4.40 परसेंट
  • 180 से 210 दिन- सामान्य 4.40 परसेंट, सीनियर सिटीजन 4.90 परसेंट
  • 211 से 1 साल से कम दिन- सामान्य 4.40 परसेंट, सीनियर सिटीजन 4.90 परसेंट
  • 1 साल से 2 साल से कम- सामान्य 5.10 परसेंट, सीनियर सिटीजन 5.60 परसेंट
  • 2 साल से 3 साल से कम की एफडी- सामान्य 5.10 परसेंट, सीनियर सिटीजन 5.60 परसेंट
  • 3 साल से 5 साल से कम- सामान्य 5.30 परसेंट, सीनियर सिटीजन 5.80 परसेंट
  • 5 साल से 10 साल की एफडी- सामान्य जमाकर्ता 5.40, सीनियर सिटीजन 6.20 परसेंट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!