दिल्ली- देहरादून हाइवे पर अचानक उमड़ी कावड़ियों की भीड़, वनवे करने से बढ़ी जाम की परेशानी

नई दिल्ली | बता दे दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कावड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार को दोपहर से हाइवे को वन-वे कर दिया गया है जिसके कारण वहां भारी जाम लगने की स्थिती पैदा हो गई है. तकरीबन 2 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लगने से लोग परेशान का सामना कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है.

Dak Kawad Yatra Kanwar

वन-वे करने पर लगा तगड़ा जाम

वहां से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को इस हाईवे पर बड़ी संख्या में कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है. इसके चलते पुलिस ने दोपहर 12 बजे से दिल्ली देहरादून हाईवे को वन-वे कर दिया है जिसके कारण अब वहां सिर्फ तरफ ही वाहन चल सकेंगे. पुलिस द्वारा समय पर भीड़ को देखते हुए व्यवस्था न करने पर बागपत फ्लाईओवर से लेकर आरएएफ कट तक करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. एक ही लाइन पर आने से दोनों तरफ के वाहन फंस गए.

अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

इस दौरान वहां एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाने का प्रयास किया. इसके अलावा, रोहटा फ्लाईओवर के पास भी हाईवे पर जाम लग गया. एसपी सिटी ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारियों को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया गया है ताकि यातायात सुचारु रूप से चलाया जा सके. जाम के कारण हाईवे पर बने कट पर उचित व्यवस्था नहीं की गई है.

जल्द जाम खुलवाने का दावा कर रहा प्रशासन

प्रशासन की ओर बताया गया है कि मेरठ से दिल्ली जाने के लिए हल्के वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. कोई भी व्यक्ति हापुड रोड और दिल्ली एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जा सकता है. फिलहाल उनके लिए सभी रास्ते खुले हैं. शहर के अंदर भी ट्रैफिक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. यही वजह है कि मेरठ के लोगों को दिल्ली जाने में कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है. प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि जल्द जाम को निपटा दिया जाएगा.

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि दिल्ली हाईवे पर ड्यूटी पर नजर रखी जा रही है. साथ ही, गंगनहर पटरी मार्ग की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि गंगनहर पटरी मार्ग पर कांवडि़यों की संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को वहां तैयार रहने का आदेश दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!