Split AC की तरह दीवार पर टंग जाता हैं यह Cooler, पंखे के बराबर हैं बिजली खर्च

नई दिल्ली । अगर आपका बजट फिलहाल Split AC या फिर Window AC खरीदने का नही बन पा रहा है लेकिन आपको अपने कमरे में लुक Split AC वाली चाहिए और बिजली बिल पंखा चलने के बराबर आए तो हमारी यह खबर आपको पसंद आएगी. हम आज आपको यहां 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में बाजार में उपलब्ध एक ऐसे Symphony Air Cooler मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने कमरे की दीवार पर टांग सकते हैं.

coller

Symphony Cooler: फीचर्स

ये कूलर इंटेलीजेंट रिमोट के साथ आता है जो 10 घंटे का टाइमर ऑप्शन देता है. इसके अलावा आपको इस कूलर में इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमिडिटी कंट्रोल, एंप्टी वॉटर-टैंक अलॉर्म और साथ ही ऑटो क्लीन फंक्शन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

इस Symphony Air Cooler में ग्राहकों को आई-प्योर टेक्नोलॉजी मिलेगी जो मल्टीस्टेज एयर प्योरिफिकेशन के साथ आता है. जैसे कि इसमें कंपनी द्वारा डस्ट फिल्टर, स्मैल फिल्टर, एलर्जी फिल्टर और बैक्टीरिया फिल्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

यहां एक और बड़ी बात है कि आप सोचते होंगे कि Air Cooler हो या फिर Desert Coolers बिजली की ज्यादा खपत करते हैं तो ये मॉडल भी जरूर करता होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि ये Symphony Cooler लो पावर कंजप्शन (255 वॉट) करता है. यानि जितना एक पंखा आपके बिजली की खपत करता है उतनी बिजली खपत में आप एयर कूलर की हवा का मजा ले सकते हैं और अपने कमरे को ठंडा रख सकते हैं.

टैंक क्षमता

इस मॉडल के पानी की टैंक क्षमता 15 लीटर है. ध्यान रहे कि बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा खिड़की या दरवाजा खुला रखें ताकि हवा आर-पार हों सकें.

स्विंग और कूलिंग

ग्राहकों को इस मॉडल में Horizontal और Vertical दोनों ही स्विंग ऑप्शन्स मिलते हैं. फैन के साथ 4 स्पीड कूलिंग ऑप्शन मिलता है. इस कूलर को आप इन्वर्टर पर भी आसानी से चला सकते हैं.

Symphony Cloud Personal Cooler Price

Amazon पर इस एयर कूलर की कीमत 14,700 रुपये है लेकिन आप City Bank Credit Card या फिर Debit Card (Non- EMI) ट्रांजक्शन का इस्तेमाल कर 1500 रुपए की छूट का फायदा उठा सकते हैं. सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1750 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा एचएसबीसी कैशबैक कार्ड ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!