दिसंबर महीने में बैंकिंग से लेकर CNG के दामों में हुए बड़े बदलाव, इस खबर में जाने सबकुछ

नई दिल्ली | दिसंबर की शुरुआत होते ही आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो गए हैं. इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. ऐसे में आपको बदले हुए नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, तो आइए जानते हैं ये नियम….

Bank Image

CNG- PNG और LPG की कीमतें

पिछले कुछ महीनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सीएनजी-पीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, नवंबर में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 115 रुपये की कमी की गई थी लेकिन दिसंबर में इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ट्रेन के समय में परिवर्तन

दिसंबर के महीने में ठंड और कोहरा बढ़ने के कारण रेलवे द्वारा ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाता है. वहीं, कुछ ट्रेनें दिसंबर से फरवरी-मार्च तक रद्द रहती हैं. 1 दिसंबर से लागू होगा.

बैंकों में 13 दिनों की छुट्टी

साल के दिसंबर महीने में कुल 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे क्योंकि क्रिसमस, साल के आखिरी दिन और गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्मदिन जैसे बड़े त्योहार साल के आखिरी महीने में पड़ते हैं. इसलिए बैंक जाने से पहले इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए बैंक जाने की योजना बनाएं.

हीरो की गाडियों के बढ़ें दाम

हीरो मोटोकॉर्प ने एक दिसंबर से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 1,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. हीरो डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन समेत कई वाहन महंगे हो गए हैं. इससे पहले कंपनी ने सभी टू-वीलर मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमत में 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी.

डिजिटल करेंसी की शुरुआत

किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए आज से डिजिटल रुपया शुरू हो रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपना पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है और फिलहाल इसे चार शहरों के चार बैंकों में शुरू किया जा रहा है. डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल के लिए बैंकों द्वारा ग्राहकों के मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस में एक डिजिटल वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा, जिसमें इस डिजिटल करेंसी को रखा जा सके.

डिजिटल लेंडिंग के नए नियम

आज से डिजिटल ऋणों के संवितरण और पुनर्भुगतान के तरीकों में बदलाव हो रहा है. आज से डिजिटल ऋण केवल ऋण देने वाली संस्थाओं (जैसे बैंक और एनबीएफसी) और उधारकर्ताओं के बीच होगा यानी कर्जदाता और कर्ज लेने वाले के बीच तीसरे पक्ष या बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं होगी. ऐसे में अगर आप इस महीने डिजिटल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आरबीआई द्वारा जारी किए गए इस नए नियम को जरूर जान लें. इससे आपके हजारों रुपए बच सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड

दिसंबर से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अपने डेबिट कार्ड के जरिए पैसे निकालने की प्रक्रिया को और मजबूत करने जा रहा है. अब कार्ड को मशीन में डालने के बाद ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा, जिसके बाद इस ओटीपी और एटीएम पिन को डालकर पैसे निकाले जा सकते हैं.

IPPB संशोधित आधार सक्षम भुगतान प्रणाली

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) लेनदेन शुल्क में संशोधन किया है. पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेने पर ग्राहकों को चार्ज देना होगा. ग्राहकों को 1 से ज्यादा ट्रांजैक्शन के लिए भुगतान करना होगा. गैर-आईपीपीबी लेनदेन पर 1 लेनदेन के बाद प्रति लेनदेन 20 रुपये का जीएसटी लगेगा.

लाइफ प्रमाण पत्र जमा करने की तिथि खत्म

अगर आप सरकार द्वारा जारी पेंशन लेते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए जरूरी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख खत्म हो गई है. जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए इसे बैंक शाखा में या ऑनलाइन जमा करना होगा. यह सर्टिफिकेट पेंशन पाने के लिए बहुत जरूरी होता है और अगर इसे जमा नहीं कराया तो आपकी पेंशन रुक सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!