वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, इस बार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं; पढ़े अपडेट

नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीरवार को संसद में मोदी सरकार का आखिरी बजट (Union Budget 2024) पेश किया है. बता दे कि यह अंतरिम बजट है. खासतौर पर आज के बजट में उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में ही बताया है. आज के इस पोस्ट में हम इस बजट पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

Budget Nirmla Sitaraman

निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बार टैक्स स्लैब में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, सैलरीड क्लास को कोई फायदा नहीं हुआ है. बता दे कि इस बार के बजट में रक्षा खर्च 11.1% बढ़ाया, यह GDP का 3.4% होगा. मिल रही टिप्पणियों के अनुसार, यह बजट गरीब, महिलाएं, युवा और देश के किसान को समर्पित है.

यह भी पढ़े -  नाममात्र खर्च पर करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC के इस पैकेज पर मिलेगी लग्जरी सुविधाएं

जीएसटी को लेकर कही यह बात

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था ने सभी को फायदा पहुंचाया है और इसके कारण सरकार का भी टैक्स कलैक्शन बढ़ा है.

5 सालों में 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार 3 करोड़ मकानों के लक्ष्य के एकदम करीब है और अगले 5 सालों में 2 करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  बिना FasTag के दूसरे राज्यों से आने वाली बसों की दिल्ली ISBT पर एंट्री बैन, 25 मिनट से अधिक ठहराव पर लगेगा ज्यादा चार्ज

किसानों को लेकर कही यह बात

सीतारमण ने कहा कि 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का भी फायदा मिला है.

मिडिल क्लास को तोहफा

मोदी सरकार ने मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार जल्द ही हाउसिंग प्लान लाने की तैयारी में है, जिससे सभी को सस्ता घर मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!