अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन, यहां देखें रूट और समय की पूरी जानकारी

नई दिल्ली | नए साल पर रेलयात्रियों को एक और बड़ी सौगात मिली है. माता वैष्णोदेवी कटरा से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का संचालन शुरू होने के बाद आज से अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. ट्रेन नंबर 22488 साढ़े 5 घंटे में 457 Km की इस दूरी को तय करेगी जबकि शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) इस दूरी को 6 घंटे और बाकी दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनें साढ़े 7 घंटे तक का समय लेती है.

यह भी पढ़े -  एक बैंक खाते में अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 पर लोकसभा में लगी मोहर; लागू हुए ये बदलाव

Vande Bharat Train

इन स्टेशनों पर ठहराव

आज से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 08:05 बजे अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना होकर 08:33 बजे व्यास रेलवे स्टेशन, 09:12 बजे जालंधर, 09:24 बजे फगवाड़ा, 09:56 बजे लुधियाना और 11:14 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पहुंची. यहां से रवाना होकर ट्रेन दोपहर 01:30 बजे पुरानी दिल्ली पहुंची है. इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का 2-2 मिनट का ठहराव रहा.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

इसी तरह वापसी में यह ट्रेन दोपहर सवा 3 बजे पुरानी दिल्ली से अमृतसर के लिए रवाना होगी. ट्रेन शाम 05:25 बजे अंबाला कैंट, शाम 06:36 बजे लुधियाना, 07:08 बजे फगवाड़ा, 07:20 बजे जालंधर कैंट और रात 08:40 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसी तरह आते समय भी इन स्टेशनों पर 2-2 मिनट का ठहराव रहेगा.

शुक्रवार को नहीं होगा संचालन

अमृतसर से पुरानी दिल्ली (Amritsar to Delhi Vande Bharat) के बीच सफर करने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच (530 सीट) होंगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन पटरी पर दौड़ेगी. शुक्रवार को मेंटनेंस के चलते इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit