आज से शुरू हुई टाटा पंच EV की बुकिंग, महज 21 हजार रूपये से करवाए बुकिंग; मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि 5 जनवरी को टाटा मोटर्स की तरफ से अपनी टाटा पंच EV (Tata Punch EV) को अनवील कर दिया गया है. कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह गाड़ी फुल चार्ज होने पर 300 से 400 किलोमीटर तक चलेगी. इस गाड़ी की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है. आज की इस खबर में हम आपको इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

tata panch

10 से 13 लाख के बीच हो सकती है गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत

टाटा मोटर्स की टाटा पंच को आप 21 हजार रुपये की टोकन मनी देकर बुक करवा सकते हैं. टाटा पंच EV का मुकाबला मार्केट में मौजूद अन्य कंपनियों की गाड़ियों से भी होने वाला है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इसे नेक्सान EV और टियागो EV के बीच पोजीशन किया जाएगा यानी इसकी एक्स शोरूम कीमत 10  लाख से 13 लाख के बीच होने की संभावना है. टाटा पंच EV को दो वेरिएंट में मार्केट में लॉन्च किया गया है, स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज.

स्टैंडर्ड में 25 KWH और लॉन्ग रेंज में 35 KWH बैटरी बैकअप की उम्मीद है. इसके फ्रंट में फुल विड्थ एलइडी लाइट बार और एक स्प्लिट हैंडलैंप सेटअप भी देखने को मिल सकता है. इसका मेन हैंड लेप नेक्सॉन EV की तरह ही है.

गाड़ी में मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स

इसके साथ ही पंच EV कंपनी की पहली गाड़ी है, जिसके फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट दिया गया है. इसके नीचे फुली न्यू डिजाइन बंम्पर  भी है. इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो आपको इस EV मे 360- डिग्री कैमरा, लेदरेट सीटें, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कनेक्टेड कार टेक, एक वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और नया Arcade ev ऐप सुइट मिलेगा. वही सेफ्टी फीचर की बात की जाए, तो आपको इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ABS और ESC सभी वैरिएंट में मिलने वाले है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!