वोडाफोन-आइडिया के 25 करोड़ ग्राहकों को लग सकता है झटका, यहां जानें कारण

नई दिल्ली | वोडाफोन-आइडिया के 25 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कर्ज में डूबी कंपनी को नवंबर से सेवाएं बंद करनी पड़ सकती हैं. दरअसल, इंडस टावर्स नाम की कंपनी के टावरों का इस्तेमाल करने वाली वोडाफोन-आइडिया ने कर्ज नहीं चुकाने पर सेवाएं बंद करने की धमकी दी है.

Vodafone Idea

इंडस टावर पर वोडाफोन-आइडिया का 7,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. इस कंपनी में भारती एयरटेल की सबसे ज्यादा 47.76 फीसदी और वोडाफोन ग्रुप की 21.05 फीसदी हिस्सेदारी है. वोडाफोन-आइडिया के पास पहले इंडस टावर्स में 11.5% हिस्सेदारी थी, लेकिन दो साल पहले इंडस टावर्स का भारती इंफ्राटेल में विलय होने पर उसने हिस्सेदारी बेच दी थी.

कंपनी पर 1.99 लाख करोड़ का कर्ज

30 सितंबर, 2021 तक VIL पर कुल 1,94,780 करोड़ रुपये का कर्ज था जो कि अप्रैल-जून तिमाही, 2022 के अंत में बढ़कर 1,99,080 करोड़ रुपये हो गया है.

वोडा-आइडिया के घट रहे हैं यूजर्स

टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो का दबदबा बढ़ता जा रहा है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक, वोडाफोन-आइडिया कंपनी के 15.4 लाख यूजर्स ने जुलाई में नेटवर्क छोड़ दिया है. इसके साथ ही कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 25.51 करोड़ हो गई है.

वहीं, Jio ने अपने नेटवर्क में 29.4 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं. इसके साथ ही जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 41.59 करोड़ हो गई है. भारती एयरटेल ने जुलाई में 5.1 लाख नए यूजर्स जोड़े. जिसके बाद एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 36.34 करोड़ हो गई है.

वोडा-आइडिया की 22% बाजार हिस्सेदारी

ट्राई के मुताबिक जुलाई में टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36 फीसदी से बढ़कर 36.23 फीसदी हो गया है, जबकि भारती एयरटेल की मार्केट शेयर 31.63 फीसदी से बढ़कर 31.66 फीसदी हो गई है. वहीं, वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी जून के मुकाबले 22.37 से घटकर 22.22 फीसदी पर आ गई है

एक में विलय हुआ आइडिया और वोडाफोन

रिलायंस जियो के आने के बाद बिड़ला के आइडिया और वोडाफोन का एक में विलय हो गया था. इसके बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को लेकर देश में चार टेलीकॉम कंपनियां प्रमुख रहीं. बता दें कि वोडाफोन-आईडिया लगातार घाटे में चल रही है और हाल-ही में इसके डूबने की भी चर्चा थी. यह देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!