हरियाणा के इस्लाम ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिले 2 किलो चांदी के गहने मालिक को लौटाएं

नूंह | हरियाणा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी खबरों से अखबार भरे रहते हैं जबकि ईमानदारी की खबर बहुत ही कम पढ़ने को मिलती हैं लेकिन हरियाणा के नूंह जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां इस्लाम नाम के एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है.

Chandi Silver

सड़क पर मिले चांदी के गहने

फिरोजपुर निवासी इस्लाम ने बताया कि 1 सितंबर को वह शाम के समय अपनी बाइक से गुरुग्राम- अलवर हाइवे से लौट रहा था, तो उसी समय IMT सोहना के सामने उसकी नजर सड़क पर पड़ी एक पोटली पर गई. इस्लाम ने उस पोटली को उठाया और देखा कि उसमें करीब 2 किलो वजनी चांदी के गहने थे.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

इस्लाम ने बताया कि उसने वहां आधा घंटे तक बैठकर इंतजार किया कि जिस किसी का भी यह सामान होगा, शायद वह वापस आ जाएं लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद, इस्लाम उन गहनों को लेकर घर आ गया. घर आकर उसने अपने माता- पिता को पूरी बात से अवगत कराया. इस्लाम ने अपने आसपास कुछ लोगों को यह बात बताई और साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की, जिसमें गहने वापस लौटाने को कहा गया था.

सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति तालीम निवासी खोयरी जिला फरीदाबाद तक जानकारी पहुंची कि उसके गुम हुए गहने इस्लाम के पास है. इसके बाद, तालीम फोन पर सम्पर्क कर फिरोजपुर गांव पहुंचा जहां गांव के लोगों की मौजूदगी में उसे गहने सौंप दिए गए.

तालीम ने बताया कि 1 सितंबर को शाम 6 बजे के करीब वह अपनी पत्नी को खींचतान गांव से अपने गांव खोयरी फरीदाबाद लेकर जा रहा था. जब वह IMT सोहना के सामने से गुजर रहे थे तो उनके सामान में से यह जेवरात का सामान गिर गया था, जो इस्लाम को मिल गया. गहने मिलने की खुशी के मौके पर तालीम ने इस्लाम की ईमानदारी की जमकर तारीफ की.

आज के युवाओं के लिए संदेश

यह खबर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज का युवा नशे और अन्य शौक पूरा करने के लिए चोरी, डकैती और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं इस्लाम ने गहने मालिक को वापस लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम कर उन युवाओं को एक मैसेज देने का काम किया है. साथ ही, इस्लाम ने सभी से ईमानदारी से अपना जीवन जीने की अपील भी की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!