हरियाणा में 350 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा एक और फोरलेन हाइवे, दिग्विजय चौटाला ने की घोषणा

नूंह | जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला रविवार को नूंह जिलें के पिगनवां कस्बा पहुंचे, जहां उन्होंने युवा शक्ति सम्मेलन में शिरकत की. पुनहाना से जजपा नेता एडवोकेट जावेद खान ने दिग्विजय चौटाला को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय चौटाला के सामने मेवात में यूनिवर्सिटी बनाने समेत कई अन्य मांगों को रखा, जिनको लेकर चौटाला ने कहा कि उनकी सभी मांगों को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने रखा जाएगा और इन मांगों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के चौतरफा विकास को लेकर प्रदेश की गठबंधन सरकार हरसंभव कदम उठायेगी.

Four Lane Highway

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नूंह- अलवर रोड़ का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि नूंह से अलवर (राजस्थान सीमा) तक की सड़क को मेवात के लोगों ने खूनी सड़क की संज्ञा दे रखी है लेकिन अब इस सड़क की कायाकल्प करने का काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा. चौटाला ने कहा कि इस सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकें.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दो साल पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नूंह- अलवर रोड़ को फोरलेन बनाने की घोषणा की थी लेकिन कोरोना महामारी के दौर के चलते इस निर्माण प्रक्रिया में बाधा आई है. उन्होंने बताया कि करीब 350 करोड़ रुपए की लागत राशि से नूंह- अलवर रोड़ को फोरलेन बनाने का काम शुरू किया जाएगा और इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. वहीं नूंह जिलें के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बात को दुष्यंत चौटाला के समक्ष पेश किया जाएगा और मेवात में शिक्षकों की कमी को हर हाल में पूरा किया जाएगा.

दिग्विजय चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल के दौरान रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया में एक भी कंपनी ने अपना उद्योग स्थापित नहीं किया, जबकि दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से जापान की बैटरी कंपनी यहां अपना बड़ा प्लांट स्थापित कर रही है. इस प्लांट के शुरू होने से करीब 20 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि इस प्लांट में मेवात के लोगों को 75 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. चौटाला ने बताया कि नूंह व मेवात के लोगों की डिमांड पर गांव- गांव में वर्ल्ड क्लास एडवांस लाइब्रेरी खोली जाएगी.

वहीं, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किसानों को एमएसपी (MSP) न दिए जाने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में एमएसपी है और रहेगी. उन्होंने कहा कि जब तक दुष्यंत चौटाला सरकार में हिस्सेदार हैं, किसानों की फसलों का एक- एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसानों के उत्थान को लेकर अपने वादे के प्रति प्रतिबद्ध है और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!