जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता के बीच CM मनोहर लाल, पलवल क्षेत्र को दी बड़ी सौगात

पलवल | हरियाणा के चौतरफा विकास को लेकर प्रतिबद्ध सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की गठबंधन सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सूबे के मुखिया मनोहर लाल इन दिनों जनता के बीच जाकर जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं और लोगों से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पलवल के दौरें पर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी है.

Manohar Lal Khattar CM

हथीन को बड़ी सौगात

सीएम मनोहर लाल ने पलवल के लोगों को खुशखबरी देते हुए कहा कि हथीन में जल्द ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक सेक्टर विकसित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरे हरियाणा के एक समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है और पलवल को विकास की दृष्टि से किसी भी सूरत में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा.

इन घोषणाओं पर मंजूरी

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि हथीन में एक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी ताकि बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अच्छी नौकरी हासिल कर सकें. इसके अलावा, यहां सामाजिक समारोह व कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा.

पानी की समस्या होगी दूर

सीवरेज और पानी की समस्या की मांग पर अमल करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बहुत जल्द लोगों को दोनों समस्याओं से निजात दिलाने का काम किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को एक परियोजना बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने हथीन में सीवरेज सफाई के लिए जेटिंग मशीन की मंजूरी भी प्रदान की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!