खुशखबरी सीबीएसई छात्र अब घर बैठे कर सकेंगे आगामी बोर्ड परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी

पंचकुला I कोरोना संक्रमण के चलते कक्षाएं न लग पाने के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई है. जिसको सुचारू रूप से चलाने के लिए नए नए विकल्प प्रशासन के द्वारा तलाशे जा रहे हैं. इसी दिशा में कार्य करते हुए सीबीएसई ने अपने छात्रों के लिए ऐसे विकल्प की तलाश की है जिससे वे घर पर बैठकर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकते हैं. सीबीएसई ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की मदद से परीक्षापयोगी ऐसी सामग्री तैयार की गई है जिसमें छात्रों की पढ़ाई सम्बन्धी सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है.

CBSE

2021 की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर किया है पोर्टल तैयार
यह पहल 2021 की परीक्षाओं को ध्यान में रखकर की गई है जिसके चलते इस ऑनलाइन पोर्टल पर आगमी परीक्षाओं के लिए सभी दिशानिर्देश शामिल हैं.साथ ही इसमें सभी सब्जेक्ट के पाठ व उनसे सम्बंधित परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न भी हल किये गए हैं.

साथ ही अपने प्रश्न पूछने का विकल्प भी छात्रों को दिया गया है जिससे उनकी शंकाएं खत्म हो सकें.इसके अतिरिक्त छात्रों की विषय समझ गहनता विकसित करने हेतु विद्वान शिक्षकों के ऑनलाइन वीडियो लेक्चर भी साइट पर अपलोड किए गए हैं.जिन्हें तैयार करने में एनसीईआरटी व सीबीएसई बोर्ड से जूड़े शिक्षाविदों की सहायता ली गयी है.

यह है वेबसाइट
यह सब कंटेंट व वीडियो लेक्चर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ndl.iitkgp.ac.in पर अपलोड किया गया है,जिसपर छात्र आसानी से लॉगइन कर पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद पाठ्यक्रम सामग्री पढ़ने हेतु हिंदी अथवा अंग्रेजी दोनों भाषाओं के चयन करने का विकल्प भी दिया गया है.इसलिए सीबीएसई की यह पहल वास्तव में छात्रों के हित मे अच्छा कदम है जिससे वे अपनी पढ़ाई सुचारू तरीके से जारी रख पायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!