हरियाणा में HCS परीक्षा का सफल आयोजन, आवेदन के बावजूद परीक्षा देने नहीं पहुंचे 73 हजार युवा

पंचकूला । हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से HCS कार्यकारी शाखा एवं एलाइड के 155 पदों के लिए रविवार को परीक्षा हुई थी. इन पदों के लिए 1 लाख,48 हजार ,262 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन 74 हजार 978 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया. जबकि 73 हजार 284 परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे यानि एचसीएस बनने की दौड़ में शामिल आधे युवा बिना परीक्षा दिए ही बाहर हो गए.


हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एचसीएस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के 13 जिलों में 535 परीक्षा सेंटर बनाए थे. आयोग के चेयरमैन आलोक वर्मा ने बताया कि यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम,फरीदाबाद, हिसार, सिरसा व रेवाड़ी जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षार्थियों की आइआरआइएस स्कैन द्वारा बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज हुई जिसकी मॉनिटरिंग आयोग के पंचकूला कार्यालय में बनाए गए निरीक्षण कक्ष में की गई.
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे तथा वीडियोग्राफी कराई गई.

परीक्षा केंद्रों में इंट्री के समय परीक्षार्थियों की पुख्ता चैकिंग की व्यवस्था की गई थी. चैयरमेन ने बताया कि परीक्षा के शांतिपूर्ण, नकल रहित और निष्पक्ष संचालन के लिए जिला उपायुक्तो द्वारा जिलों में मजिस्ट्रेट या कार्यकारी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीमें परीक्षा केंद्रों और आसपास के क्षेत्र में चैकिंग की और कोचिंग सेंटरों पर स्पेशल निगरानी रखी गई.

परीक्षा केंद्रों के आस-पास मोबाइल सिग्नल को नियंत्रित करने के लिए जैमर लगाएं गए थे. सभी जिला उपायुक्तो ने परीक्षा के सम्पूर्ण संचालन के लिए अपने-2 जिलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए थे. जिला उपायुक्तो द्वारा स्वयं व्यक्तिगत रूप से भी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया गया था. प्रदेश में एचसीएस एवं एलाइड परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनरल स्टडीज का पेपर और दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक सी-सैट का पेपर लिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!