हरियाणा में तीसरे चरण का सीरो सर्वे शुरू, जानिए इस बार क्यों है खास

पंचकूला । कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को लेकर सतर्कता दिखाते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार से राज्य में कोविड-19 सीरो सर्वेक्षण के तीसरे दौरें की शुरुआत को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने बताया कि इस सर्वे को करने के लिए लगभग 2200 मेडिकल स्टाफ की टीम को फील्ड में उतारा गया है. इस सर्वे की रिपोर्ट दो सप्ताह के अंदर पेश कर दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री विज ने बताया कि पिछले एक महीने में कोरोना के 15 से नीचे केस आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा जल्द कोविड फ्री राज्य हो सकता है.

corona 1

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सीरो सर्वे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सीरो सर्वे में यह देखा जाता है कि व्यक्ति के अंदर कितने एंटीबॉडी बन चुके हैं और ये एंटीबॉडी किस प्रकार तैयार हुई. इस सर्वे से यह बात भी सामने आएगी कि किसी व्यक्ति के अंदर वैक्सीनेशन के प्रभाव से एंटीबॉडी तैयार हुई है या कोरोना के संक्रमण के बाद एंटीबॉडी विकसित हुई है. इसी तरह इस सर्वे से यह जानकारी भी उपलब्ध होगी कि व्यक्ति के अंदर को- वैक्सीन या कोविशिलड इत्यादि वैक्सीन के पहली व दूसरी डोज लेने के बाद कितने प्रतिशत एंटीबॉडी विकसित हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह देश का पहला सर्वे होगा जिसमें इन सभी चीजों के आधार पर सर्वे किया जाएगा. ये सीरो सर्वे पिछले किए गए सीरो सर्वे से व्यापक स्तर पर होगा जिसमें 36 हजार 520 सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस सर्वे के तहत 6 वर्ष की आयु के बच्चों को भी कवर किया जाएगा और यह सर्वे ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सीरो सर्वे में 6 से 9 वर्ष आयु के लगभग 3600 बच्चे,10 से 17 वर्ष आयु के 11 हजार और 18 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार लोगों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 1.73 करोड़ पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है . स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन ही इस महामारी से बचाव का रास्ता है.

क्या होता है सीरो सर्वे

सीरो सर्वे की रिपोर्ट से पता लगाया जा सकता है कि कितने लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आएं हैं और कितने इससे ठीक हो चुके हैं. इसे सेरोलॉजी टेस्ट के जरिए किया जाता है. इस टेस्ट में व्यक्ति के शरीर में खास संक्रमण के खिलाफ बनने वाले एंटीबॉडीज का पता लगाया जाता है. ये बताता है कि कितने फीसदी जनसंख्या वायरस की चपेट में आई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!