हरियाणा के सात जिलों के रेडक्रॉस सेक्रेटरी बदले, जानें किसको मिला कहाँ का कार्यभार

पंचकूला | हरियाणा के 7 जिलों में रेडक्रॉस सेक्रेटरी बदले गए हैं जिसके आदेश राज्यपाल ने जारी किए हैं. इनमें कैथल, दादरी, गुरुग्राम, भिवानी, पलवल, मेवात व रेवाड़ी जिले शामिल हैं.

Red Cross Logo

  1. मेवात के रेडक्रॉस सेक्रेटरी के रूप में महेश गुप्ता को गुड़गांव से स्थानांतरित करते हुए यहां मेवात-नूंह डिस्ट्रिक्ट रेडक्रॉस ब्रांच का कार्यभार सौंपा गया है.
  2. वहीं श्री श्याम सुंदर को भिवानी से स्थानांतरित करते हुए गुड़गांव का कार्यभार सौंपा गया है.
  3. कैथल का कार्यभार श्री वाजिद अली को सौंपा गया है जो पहले रेवाड़ी में कार्यरत थे.
  4. बलवान सिंह ने चरखी दादरी की रेडक्रॉस ब्रांच का कार्यभार सम्भाला है जो इससे पहले कैथल में पोस्टेड थे.
  5. श्री बिजेंद्र सोरट असिस्टेंट सेक्रेटरी फरीदाबाद को अगले आदेशों तक रेवाड़ी का कार्यभार सौंपा है.
  6. असिस्टेंट सेक्रेटरी श्री मनोरंजन शर्मा जो भिवानी में इस पद पर तैनात थे, उन्हें अगले आदेशों तक भिवानी के सेक्रेटरी के पद का काम सौंपा गया है.
  7. वही श्री विकास कुमार जो फरीदाबाद में सेक्रेटरी के रुप कार्यरत हैं उन्हें पलवल डिस्ट्रिक्ट का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है इसलिए उन्हें सप्ताह में दो बार वहां का कार्य करना होगा.

इसके साथ ही विभाग द्वारा नोटिस निकालते हुए इन स्थानान्तरणों को तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए गए हैं.

क्या है रेडक्रॉस सोसायटी व इसके कार्य

हरियाणा के जिलों में कई सामाजिक सेवा संगठन जो लोक कल्याण हेतु विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन करते हैं. इनमें रेडक्रॉस एक प्रमुख संगठन है जिसकी गतिविधियां मुख्य रूप से स्वास्थ्य के सुधार, रोगों की रोकथाम करने हेतु की जाती हैं. इस संगठन में समाज सेवा का एक विस्तृत क्षेत्र शामिल है जिसमें अस्पताल कल्याण, सामुदायिक स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों, मातृत्व और बाल कल्याण व सभी प्रकार की आपातकालीन राहत, डॉक्टरों के प्रशिक्षण इत्यादि शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!