आतंकियों के कब्जे में है हरियाणा का लाल, परिवार ने सांसद संजय भाटिया से मांगी मदद

पानीपत । लगभग तीन महीने से आतंकवादियों के कब्जे में पानीपत के समालखा निवासी विनोद की मांग जोर पकड़ने लगी है. दो महीने से अधिक समय से पत्नी अपने सुहाग की रिहाई और बच्चे अपने पिता की आतंकवादियों से आजादी की उम्मीद में घर आने की आस लगाए बैठे हैं. करीब तीन महीने पहले समालखा निवासी विनोद को मोजांबिक के पाल्मा से आतंकवादियों ने किडनैप कर एक लाख डॉलर की मांग की हुई है.

पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विनोद की रिहाई के लिए करनाल से सांसद संजय भाटिया से मुलाकात की और जल्द से जल्द विनोद को आतंकियों के कब्जे से छुड़वाने की गुहार लगाई. सांसद ने इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय में बात करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से विनोद को छुड़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी.

panipat

विनोद के भाई सतेन्द्र ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले आतंकवादियों ने उनके भाई को किडनैप कर फिरौती के रूप में एक लाख डॉलर की मांग की है. मदद की आस में आज सांसद संजय भाटिया से मुलाकात की है. सतेन्द्र ने कहा कि सांसद ने आश्वासन दिया है कि विदेश मंत्रालय में बात कर जल्द ही विनोद को आतंकियों के चंगुल से मुक्त करवाया जाएगा.

विनोद की पत्नी सीमा अपना दर्द बयां करती हुई रोने लगी और बोली कि उन्होंने हाथ जोड़कर सांसद से अपने पति की रिहाई के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि हमें समझ ही नहीं आ रहा कि क्या किया जाए. लेकिन सांसद की तरफ से मदद का आश्वासन मिला है. वहीं सांसद संजय भाटिया ने कहा कि विनोद के अपहरण के बाद से पूरा परिवार सदमे में हैं. हमारी सरकार की ओर से विनोद की रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!