बेटी पैदा होने पर मां को दी ऐसी खौफनाक सजा, सुनकर कांप उठेगी रुह

समालखां | हरियाणा के पानीपत जिलें की पावन धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘बेटी बचाओ- बेटी बचाओ’ अभियान की शुरुआत की गई थी लेकिन इसी धरती पर एक मां को बेटी पैदा होने पर ऐसी सजा दी गई कि उसके ज़ुल्म की कहानी सुनकर मन विचलित हो उठेगा. आज के इस आधुनिक युग में बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है लेकिन समाज में कुछ तुच्छ मानसिकता के लोग आज भी जिंदा है जो बेटियों को जन्म देकर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.

dhej

मामला हरियाणा के पानीपत जिलें के एक गांव का है जहां दहेज में कार न लाने और बेटी पैदा होने पर महिला की ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर पिटाई की. समालखा थाना क्षेत्र में महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपितों ने उसे करंट लगाकर जान से मारने का प्रयास भी किया है. अपनी जान बचाने के लिए जब वह जोर से चिल्लाई तो पड़ोसियों ने आवाज सुनकर उसकी जिंदगी बचाने का काम किया है.

पीड़ित महिला ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हैं कहा कि 28 जुलाई 2017 को उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद पति,सास ससुर व ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगें. मेरे पिता ने उधार उठाकर एक लाख रुपए इन्हें दिए ताकि किसी तरह मेरा घर बसा रहें. इसके बाद मैंने बेटी को जन्म दिया. इस दौरान मेरे पिता ने डेढ़ लाख रुपए का सामान ससुराल वालों को और ननदोई को सोने की अंगुठी भी पहनाई थी.

पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसे दूसरी बेटी पैदा हुई तो ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए फिर तंग करना शुरू कर दिया और उसके पिता को ताना देते हुए कहा कि यह तो सिर्फ लड़की पैदा करती है. मेरे पिता इस ताने को बर्दाश्त नहीं कर पाएं और सदमे से उनकी मौत हो गई. ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे दोनों बेटियों समेत घर से बाहर निकाल दिया है.

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी लेकिन आरोपित दहेज की मांग पर अड़े रहे. वहीं इस मामले को लेकर महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!