पानीपत में आज 10 घंटे तक बिजली का रहेगा कट, देखें प्रभावित जगहों की लिस्ट

पानीपत । जिले में आज सुबह से शाम तक 10 घंटे से अधिक समय तक ब्लैक आउट रहेगा. जिले के 10 से अधिक विभिन्न फीडरों पर जनरेटर रखरखाव सुरक्षा उद्देश्य से कम से कम 4 और अधिकतम 10 घंटे की बिजली कटौती होगी.नीचे आपको उन सभी क्षेत्रों के नाम बताए गए हैं जहां पर बिजली के कट लगे हुए हैं. और इस बात ती जानकारी भी दी गई है कि कितने घंटे तक बिजली का कट लगा रहेगा.

light

 ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

32KV नौल्था फीडर से नौल्था आरडीएस, बुधश्याम आरडीएस, डीडवाड़ी आरडीएस, नवोदय स्कूल, हिमालय हैचरी, सनी एक्सपोर्ट्स, समरचंद, विजय हैचरी, नौलखा एपी, डीडवाड़ी एपी, डाहर एपी, कैनाल पार एपी, हैचरी एपी, बलाना शाखा एपी, दीवाना आरडीएस, खलीला आरडीएस, आवंटी, खलीला, दीवाना एपी, बुधश्याम एपी, जीएसएम, हरे कृष्णा में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली बाधित रहेगी.

132KV छाजपुर फीडर से 11KV जालमना, नूरपुर, छाजपुर, पत्थरगढ़, हनुमान मंदिर, अलोटापुर और आदमी तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. इसके अलावा 11केवी जलालपुर, झांबा, सचदेवा, जिंदल, टिडवेल, हैचरी, शनि मंदिर, रिस्पुर, रामाया, नन्हेरा, जलालपुर, गौशाला और जमुना भी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे.

132 केवी छाजपुर 132/11, 10/16 टी-3 फियर 11 केवी गोविंद प्रकाश, इंद्रजीत रहलान, कुराड आरडीएस, सनौली-1, अधमी आरडीएस, अटोलापुर एपी, जालमना एपी, देवी मंदिर यूआर, मित्तल क्रीडिंग, छाजपुर एपी, पत्थरगढ़ एपी, उग्रखेड़ी आरडीएस और कुराड आरडीएस सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक प्रभावित रहेंगे.

132 केवी छाजपुर से 11 केवी सनौली नंबर 1, पदमश्री, गोविंद प्रकाश, मित्तल क्रेडिंग, धनसोली, पत्थरगढ़, अधमी, छाजपुर और अतोलापुर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेंगे.

33kv नारायण से 11 kv डोड़पुर, नारायणा, शिव सिलेंडर, नारायणा एक और दो, मनाना दो, ग्वालरा 1 और 2, MITC 1 और 2 सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक प्रभावित रहेंगे.

11 केवी रामनगर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, 11 केवी एकता विहार में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और बाल जाटान 33 केवी से 11 केवी बाल जतन पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!