हरियाणा में चुनावों के मद्देनजर AAP ने जारी की संगठन की नई लिस्ट, इस दिन केजरीवाल आएंगे रोहतक

रोहतक | लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा आम आदमी पार्टी (AAP Haryana) ने अपनी नई संगठन सूची जारी कर दी है. शहरों के बाद अब पार्टी ने हरियाणा के गांवों और वार्डों में पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. AAP ने इस नई सूची में ग्राम सचिवों और वार्ड प्रमुखों की नियुक्ति की है. इस सूची में 6500 से ज्यादा अधिकारियों के नाम शामिल हैं. पार्टी अब तक राज्य में 11 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति कर चुकी है.

anurag dhanda aap party

AAP का गांवों पर फोकस

AAP हरियाणा में शहरों के साथ- साथ गांवों पर भी फोकस कर रही है. इसका कारण यह है कि सत्तारूढ़ भाजपा का गांवों में अभी भी जनाधार कम है. किसान आंदोलन और हाल ही में आई बाढ़ के कारण यहां के किसान राज्य सरकार से नाराज हैं. वह लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. हाल ही में राज्य के किसानों ने गन्ने की कीमत बढ़ाने और बकाया भुगतान को लेकर आंदोलन का ऐलान किया है.

अरविंद केजरीवाल आएंगे रोहतक

आम आदमी पार्टी प्रदेश में जमीनी स्तर पर संगठन तैयार कर रही है. पार्टी ने 7500 से ज्यादा गांवों और वार्डों में कमेटियां बनाई हैं. हर गांव और वार्ड में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 29 अक्टूबर को रोहतक में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!