सीएम खट्टर को मिलेगी कुर्सी या प्रदेश के नेतृत्व में होगा बदलाव, यहां पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

चंडीगढ़ | गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों के बाद अब ऐसे क्यास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हरियाणा में किसी तरह का नया प्रयोग करने के मूड में नहीं है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश सरकार के मुखिया बने रहेंगे और उन्हीं के नेतृत्व में साल 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. अगर कुछ थोड़ा बहुत बदलाव होना है तो मंत्रिमंडल के सदस्यों में जरूर हो सकता है.

CM

सीएम मनोहर लाल पर ही छोड़ा जाएगा निर्णय

इसका निर्णय भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर ही छोड़ा जाएगा. राज्य सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली रिपोर्ट पार्टी के पास पहुंच चुकी है. कुछ मंत्री जो बढ़िया काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ मंत्रियों के कामकाज में सुधार की जरूरत महसूस की गई है. पहले ऐसे मंत्रियों को अपने कामकाज में सुधार करने के लिए बोला जा रहा है. यदि वह इस पर खरे नहीं उतरते हैं तो विधायकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है.

प्रदेश में अफवाह फैली सरकार में बदलाव की अफवाह

मंत्रियों के कामकाज और विभागों में बदलाव की संभावना एक पखवाड़े से बनी हुई थी. करीब दो दर्जन सरकारी विभागों में समायोजित कर एक विभाग बनाया गया है, जिसमें 3 सदस्य कमेटी की सिफारिशों को पिछले दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में रखा गया था. लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं आया है. इस दौरान प्रदेश में अफवाह फैली कि राज्य सरकार में बदलाव हो सकता है.

यह अफवाह भी उस स्थिति में फैली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कामकाज और सरकार की कार्यशैली की दिल खोलकर तारीफ की जा चुकी है.

राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की तारीफ की

यहां तक कि राष्ट्रपति ने भी अपने हरियाणा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की जनकल्याण की योजनाओं को खूब सराहा था. ऐसी चर्चाएं पूर्व में भी कई बार चलाई जा चुकी हैं. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने ट्वीट करके यहां तक कह दिया कि अफवाह का कोई सिर पैर नहीं होता, हरियाणा में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!