हरियाणा के इन जिलों में शुरू हुई 5G सेवाएं, देश के 50 शहरों के लोग उठा रहे 5G स्पीड का मजा

चंडीगढ़ | देश में काफी तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है. 1 अक्टूबर 2022 के दिन ऑफिशल लॉन्च के बाद टेलीकॉम कंपनियां अपने नेटवर्क को अलग-अलग शहरों में लॉन्च कर रही है. मौजूदा समय में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल देश के 50 शहरों में 5जी सेवाएं दे रही है. अन्य शहरों की तरह ही हरियाणा के कई जिलों में भी 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई है. संसद के प्रश्नकाल में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि 2 महीनों के अंदर 50 भारतीय शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी गई है.

5G

50 शहरों में शुरू हुई 5G सेवाएं

संसद में 5G की शुरुआत पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दूरसंचार सेवा प्रोवाइडर ने एक अक्टूबर 2022 से देश में 5G सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है. 26 नवंबर 2022 तक 50 शहरों में 5G सेवाए भी शुरू हो चुकी है. 5G पर टैरिफ के बारे में जानकारी देते हुए दूरसंचार मंत्री ने बताया कि टेलीकॉम ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5G उपकरणों में 5G कनेक्टिविटी की पेशकश कर रहे है.

हरियाणा में एयरटेल ने पानीपत और गुरुग्राम जिले में अपनी 5G सेवाएं लांच कर दी है. वहीं रिलायंस जियो ने भी गुरुग्राम, फरीदाबाद और दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले सभी इलाकों में 5G नेटवर्क को शुरू करने पर काम किया जा रहा है.

जियो के 5G नेटवर्क वाले शहरों की लिस्ट

  • कोलकाता
  • वाराणसी
  • मुंबई
  • दिल्ली एनसीआर
  • बेंगलुरु
  • हैदराबाद
  • चेन्नई
  • पुणे
  • गुरुग्राम
  • नोएडा
  • गाजियाबाद
  • फरीदाबाद
  • गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में

एयरटेल के 5G शहरों की लिस्ट

  • दिल्ली
  • बेंगलुरु
  • हैदराबाद
  • वाराणसी
  • मुंबई
  • नागपुर
  • चेन्नई
  • गुरुग्राम
  • पानीपत
  • गुवाहाटी
  • पटना
  • सिलीगुड़ी

बता दें कि कई एयरपोर्ट पर भी एयरटेल 5जी सेवाएं उपलब्ध है. इसमें बेंगलुरु का केंपागौड़ा International हवाई अड्डा, वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नागपुर का बाबा भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!