हरियाणा में “घर- घर कांग्रेस, हर- घर कांग्रेस” अभियान होगा शुरू; चुनावी मोड में पार्टी

चंडीगढ़ | हरियाणा में 15 जनवरी से ‘घर- घर कांग्रेस, हर- घर कांग्रेस’ अभियान शुरू होने जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस (Congress) की नीतियों और BJP- JJP सरकार की विफलताओं को जनता के बीच प्रचारित किया जाएगा. यह फैसला बुधवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी की जनरल हाउस मीटिंग में लिया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने की. उन्होंने बताया कि हरियाणा कांग्रेस लगातार चुनावी मोड में काम कर रही है.

Ghar Ghar Congress Har Ghar Congress

यहां होंगे वॉर रूम स्थापित

जींद से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, नारनौल से चौधरी उदयभान और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ‘घर- घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा, लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली में 5- 5लोकसभा क्षेत्रों के लिए वॉर रूम स्थापित किए जाएंगे.

धनखड़ और हुड्डा वॉर रूम के होंगे अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि नए अभियान के तहत बूथ स्तर पर 31 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी. यह फर्जी वोटों को खत्म करेगी, लोगों की समस्याओं को उठाएगी और उन्हें पार्टी से जोड़ेगी. लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से दिल्ली और चंडीगढ़ में 5- 5 लोकसभा क्षेत्रों के लिए वॉर रूम बनाए जाएंगे.

जयदीप धनखड़ को दिल्ली वॉर रूम का अध्यक्ष और अमित यादव, अजय छिकारा को सह- अध्यक्ष बनाया गया है. चंडीगढ़ वॉर रूम का चेयरमैन चांदवीर हुडा और को- चेयरमैन रवींद्र रावल और पवन जैन को बनाया गया है. इसके तहत, 30 समन्वयकों की नियुक्ति की जाएगी, जो सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न जिम्मेदारियां संभालेंगे.

14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के अगले ही दिन 14 जनवरी से हरियाणा कांग्रेस की ओर से एक नया अभियान शुरू किया जाएगा. इसके तहत, मतदाताओं से वन टू वन संवाद स्थापित किया जायेगा. इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी, अपराध और महिला सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोग तेजी से कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. अब तक दूसरे दलों से 37 पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!