हरियाणा में कांग्रेस नहीं देगी आम आदमी पार्टी को कोई भी लोकसभा सीट, इस आधार पर लिया फैसला

चंडीगढ़ | I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल आप आदमी पार्टी (AAP) को हरियाणा में कांग्रेस पार्टी (Congress) ने बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अपने स्तर पर कुछ पैरामीटर तय किए हैं और इसी आधार पर निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी.

Indian National Congress INC

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए देशभर की राजनीतिक पार्टियों को एकजुट करने के उद्देश्य से I.N.D.I.A गठबंधन बनाया गया था. इसमें शामिल 28 से ज्यादा राजनीतिक दलों ने एंटी BJP वोटर्स को एकजुट रखने के उद्देश्य से देशभर में बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ एक ही संयुक्त प्रत्याशी उतारने की रणनीति बनाई है. इस गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल हैं.

2019 में दूसरे स्थान पर रही थी कांग्रेस

इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशी घोषित करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जो पैरामीटर तय किए हैं उनमें सबसे महत्वपूर्ण 2019 के लोकसभा चुनावों में इन पार्टियों का प्रदर्शन देखा गया है. कांग्रेस ने तय किया है कि 2019 में जिन सीटों पर उनके प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे वो सीटें किसी भी पार्टी को नहीं दी जाएगी.

हरियाणा में सभी 10 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी विजई हुए थे और हिसार लोकसभा क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी 9 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे. इसी आधार पर कांग्रेस ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करने का फैसला लिया है.

12 से ज्यादा राज्यों में नहीं शेयर होगी सीटें

नेशनल अलायंस कमेटी की बैठक में कांग्रेस पार्टी स्पष्ट कर चुकी हैं कि नार्थ ईस्ट और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी 20 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे. इसके अलावा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में भी उनके प्रत्याशी ही चुनाव लडेंगे. वहीं, उत्तराखंड और तेलंगाना की 22 सीटों में से एक भी सीट किसी और पार्टी को नहीं दी जाएगी.

इन राज्यों में शीट शेयरिंग

इस बैठक में कांग्रेस पार्टी द्वारा तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस में शामिल पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग करने पर सहमति जताई गई है.

न्याय यात्रा से पहले सीट शेयरिंग करने की कोशिश

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसी सप्ताह I.N.D.I.A अलायंस में शामिल बाकी राजनीतिक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत करने के लिए अपने कुछ नेताओं की कमेटी गठित कर सकते हैं. ये कमेटी राज्यवार अपनी रिपोर्ट खड़गे को सौंपेंगे. कांग्रेस राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा से पहले सभी राजनीतिक दलों के साथ सीट शेयरिंग करने पर फाइनल सहमति जताने की कोशिश में रहेगी.

हुड्डा ने दिया ये बयान

5 जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पिछले महीने लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में सभी राज्यों के नेताओ को दिल्ली बुलाया था और इस बैठक में हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी शॉर्ट लिस्ट करने को लेकर एक कमेटी भी गठित कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!