हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़, बीरेंद्र सिंह कर सकते है नई पार्टी की घोषणा; पढ़े समीकरण

चंडीगढ़ | हरियाणा में इन दिनों राजनीतिक गलियारों में से रोजाना नई- नई खबरें सामने आ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले साल देश में पहले लोकसभा चुनाव होंगे और फिर हरियाणा में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में हरियाणा के सियासी गलियारों में उथल-पुथल शुरू हो गई है. एक तरफ जहां हरियाणा में जेजेपी- बीजेपी गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अब राजनीतिक दलों में नेताओं का आना- जाना भी शुरू होने वाला है. कुछ ऐसा ही संकेत बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दिया है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

birender singh

जल्द हो सकती है नई पार्टी की घोषणा

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह शनिवार को सोनीपत के सेक्टर- 14 स्थित अग्रसेन भवन में अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. इस बीच बीरेंद्र सिंह ने संकेत दिया है कि वह 2 अक्टूबर को जींद में होने वाली रैली में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी ने बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी सरकार को जमकर घेरा

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कई मुद्दों पर हरियाणा की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. बेरोजगार युवा अपनी जमीनें बेचकर विदेश भाग रहे हैं. अगर उन्हें गलत तरीके से विदेश जाने का मौका भी मिल जाए तो वह चूक नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे बड़ी समस्या शिक्षा और स्वास्थ्य है जिसके लिए काफी काम करने की जरूरत है.

नया मंच बनाने की चल रही तैयारी

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह एक ऐसा मंच तैयार कर रहे हैं जहां सभी लोगों के सुझाव रखे जाएंगे, यह मंच गरीबों और किसानों के लिए काम करेगा. उन्होंने कहा कि सभी सरकारें किसानों के हित में काम करने का दावा करती हैं लेकिन 70 से 75 साल बाद भी किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को होने वाली रैली में वही लोग पहुंचेंगे जो अपने सुझाव देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!