हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस में दिखेगी एकजुटता, जनसभा का होगा आयोजन

चंडीगढ़ | 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस एक साथ नजर आएगी. राज्य के दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने एकजुटता दिखाएंगे. वैसे तो हरियाणा कांग्रेस में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 4 गुट हैं. इनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और कांग्रेस विधायक किरण चौधरी शामिल हैं. इन नेताओं की आपसी खींचतान के चलते कांग्रेस पिछले 8 साल में अपने संगठन को खड़ा भी नहीं कर पाई है.

Bharat Jodo Yatra

30 मिनट की जनसभा का आयोजन

21 दिसंबर को हरियाणा में एंट्री के वक्त प्रदेश कांग्रेस ने राजस्थान बॉर्डर पर ही 30 मिनट की जनसभा का आयोजन किया है. सुबह 6 बजे राहुल गांधी 10 डिग्री से कम तापमान में लोगों को संबोधित करेंगे. इस बैठक में राहुल गांधी के बोलने के लिए 10 मिनट का समय तय किया गया है. कांग्रेस के अन्य नेताओं को अपने संबोधन के लिए सिर्फ 4 मिनट का समय मिलेगा.

पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर है फोकस

भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में हरियाणा कांग्रेस राज्य की 6 लोकसभा सीटों पर फोकस करेगी. इनमें फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला की लोकसभा सीटें शामिल हैं, जिसके तहत हरियाणा कांग्रेस राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 54 को कवर करेगी.

यात्रा 105वें दिन हरियाणा में प्रवेश करेगी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा में प्रवेश करते ही 105 दिन पूरे हो जाएंगे. यात्रा सुबह छह बजे राजस्थान से नूंह जिले में प्रवेश करेगी. यात्रा के लिए सुबह 10 बजे फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में नाश्ते की व्यवस्था की गई है. नासिर बस यात्रा शाम 4 बजे पहुंचेगी.

राहुल इस दिन जाएंगे गांधी गांव

दूसरे दिन 22 दिसंबर को यात्रा सुबह 6 बजे मलाब गांव से शुरू होगी. सुबह 10 बजे फिरोजपुर नमक में नाश्ता होगा. राहुल शाम 4 बजे मेवात के गांधी गांव घासेड़ा पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम वल्लभगढ़ के पास लखवास सोहना गांव में होगा. यात्रा 23 दिसंबर को हरचंदपुर से शुरू होगी. पाखल गांव में सुबह 10 बजे नाश्ता और शाम 5 बजे शाम की छुट्टी होगी. यात्रा में रात्रि विश्राम फरीदाबाद में होगा.

ठंड को देखते हुए टेंट होंगे वाटर प्रूफ

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की जनसभा के लिए भव्य पंडाल लगाए जा रहे हैं. इसके लिए दिन रात काम चल रहा है. पहली जनसभा राजस्थान प्रवेश के दौरान होगी और तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. सुबह की कड़ाके की ठंड को देखते हुए टेंट को वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है. दूसरे राज्यों से प्रशिक्षित कारीगर बुलाए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!