हरियाणा से गोगामेड़ी मेले के लिए संचालित होगी 4 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

रेवाड़ी | गोगामेड़ी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 4 स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है. इसके अलावा, श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा गोगामेड़ी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव करेगी.

Train Railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा गोगामेड़ी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. साथ ही श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा गोगामेड़ी स्टेशन पर एक महीने तक अस्थाई तौर पर ठहराव करेगी.

ये रहेगा शेड्यूल

  • कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04791, रेवाड़ी- गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 से 30 अगस्त तक एवं 10 से 13 सितंबर तक रेवाड़ी से सुबह सवा 6 बजे रवाना होकर 10.25 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी.
  • इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04792, गोगामेड़ी- रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 से 30 अगस्त तक एवं 10 से 13 सितंबर तक गोगामेड़ी से 10.55 बजे प्रस्थान कर शाम साढ़े 4 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में महेंद्रगढ़, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी. ट्रेन में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.
  • इसके अलावा, ट्रेन नंबर 04795, रेवाड़ी- गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 से 29 अगस्त तक एवं 10 से 12 सितंबर तक रेवाड़ी से शाम 6 बजे रवाना होकर रात साढ़े 10 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 04796, गोगामेड़ी- रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 से 29 अगस्त तक एवं 10 से 12 सितंबर तक गोगामेड़ी से रात 11: 20 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी. यह ट्रेन बीच रास्ते महेंद्रगढ़, लोहारू और सादुलपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!