हरियाणा से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव, 21 जनवरी तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें

रेवाड़ी | हरियाणा में रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा सिरसा- तिलकब्रिज, श्रीगंगानगर- तिलकब्रिज और भिवानी- ढेहर का बालाजी ट्रेन मार्गों के स्टेशनों पर संचालन समय में बदलाव किया गया है. इन ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन 23 दिसंबर यानि आज से हो रहा है.

RAIL TRAIN

इसके साथ ही, बीकानेर मंडल के अधीन आने वाले रोहतक- भिवानी रेलमार्ग के बीच तकनीकी कार्य की वजह से रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है जिसके चलते 2 ट्रेनें 23 दिसंबर से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन

  • ट्रेन नंबर 14086, सिरसा- तिलकब्रिज प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में हिसार से रेवाड़ी के बीच स्टेशनों पर आंशिक परिवर्तन किया गया है.
  • ट्रेन नंबर 14727, श्रीगंगानगर- तिलकब्रिज प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन के 23 दिसंबर से सतनाली से तिलकब्रिज स्टेशन के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.
  • इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14705, भिवानी- ढेहर का बालाजी प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन में 23 दिसंबर से भिवानी से रींगस स्टेशनों के मध्य संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

ये 2 ट्रेनें 21 जनवरी तक रद्द

  • ट्रेन नंबर 04975, रोहतक- भिवानी ट्रेन 23 दिसंबर से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04974, भिवानी- रोहतक ट्रेन 23 दिसंबर से 21 जनवरी तक रद्द रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!