रेवाड़ी में अरावली की पहाड़ियों में तेंदुए की धमक, लोगों में मची अफरा- तफरी

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले की सीमा में बसे गांव राजगढ़ के समीप अरावली की पहाड़ियों में ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. रास्ते में तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले हैं. समीपवर्ती राजस्थान के गांव कांकर व राजगढ़ के ग्रामीणों ने तेंदुआ देखने का दावा भी किया है. दो दिन पहले गांव कांकर में जंगली जानवर ने एक बछड़े का शिकार किया था. अंदेशा है कि बछड़े का शिकार तेंदुए ने ही किया था.

Tendua

ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की रात कुछ लोग राजगढ़ से कार में गांव कुतीना की ओर जा रहे थे. रात करीब 9 बजे राजगढ़ से कांकर की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो उनकी कार के सामने अचानक तेंदुआ आ गया और झाड़ियों में गायब हो गया. गांव राजगढ़ के रहने वाले उसी मार्ग पर स्थित शराब ठेका पर सेल्समैन है. सेल्समैन संजय ने भी रात के समय तेंदुआ दिखाई देने का दावा किया है.

ठेके के आसपास मिले तेंदुए के पदचिन्ह

ठेके के आस- पास बड़ी मात्रा में पग मार्क भी मिले हैं. गांव कांकर और कुतीना के ग्रामीणों ने अलवर वन विभाग को तेंदुआ दिखाई देने की सूचना दी है लेकिन अभी रेवाड़ी वन्यजीव विभाग को इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है.

तेंदुआ दिखने की कोई सूचना नहीं: देवेंद्र

अभी रेवाड़ी की सीमा में तेंदुआ दिखने की कोई सूचना नहीं है. वन मंडल अधिकारी सुंदरलाल के अनुसार, व्हाट्सएप पर मिले पैरों के निशान के फोटो देखने के बाद और बछड़े का शिकार करने की घटना से क्षेत्र में तेंदुआ होने की संभावना है. सटीक जानकारी तो पैरों के निशान देखने के बाद ही पता चल पाएगी- देवेंद्र कुमार, निरीक्षक, वन्यजीव विभाग रेवाड़ी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!