हरियाणा में CM कुर्सी का रास्ता साफ कर रहे हुड्डा, लोकसभा चुनाव के जरिए हो रही लॉबिंग

रोहतक | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और कई राज्यों में कल पहले चरण की वोटिंग होगी. वहीं, हरियाणा कांग्रेस में अभी भी गुटबाजी चरम सीमा पर बनी हुई है और लोकसभा प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने को लेकर इंतजार खत्म नहीं हो पा रहा है. कई दौर की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक और CEC की बैठकों के बावजूद भी हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है.

bhupender singh hooda

CM कुर्सी का रास्ता साफ करने में जुटे हुड्डा

हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं की आपसी खींचतान बताई जा रही है, जहां एक ओर बड़े नेता चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनावों के बहाने अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं.

भुपेंद्र हुड्डा अपने बेटे को रोहतक से चुनाव लड़वाना चाहते हैं और खुद विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन वह कुमारी शैलजा और किरण चौधरी को लोकसभा टिकट दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं ताकि विधानसभा में उनका रास्ता साफ हो सके. कोई ऐसा दावेदार उनके सामने न बचें, जिससे उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ जाएं.

लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना

हाल ही में, किरण चौधरी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, यहां से विधायक राव दान सिंह भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन किरण चौधरी के कद के सामने वह कहीं नहीं ठहरते हैं.

वहीं, अंदरखाने हुड्डा भी यही चाहते हैं कि किरण चौधरी ही इस सीट से चुनाव लड़ें. इसके अलावा, सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा का चुनाव लड़ना कन्फर्म माना जा रहा है. हालांकि, वो विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं, लेकिन हुड्डा की कोशिश है कि कुमारी शैलजा लोकसभा चुनाव ही लड़ें.

सुरजेवाला हरियाणा की राजनीति से दूर

बता दें कि हरियाणा में SRK ( कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी) ग्रुप के नाम से मशहूर इन नेताओं की गिनती सीनियर नेताओं में शुमार है. कांग्रेस ने सुरजेवाला को हरियाणा की राजनीति से दूर रखा है. फिलहाल, वो राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने हुए हैं. ऐसे में हुड्डा इन नेताओं को किसी न किसी बहाने रास्ते से हटाकर मुख्यमंत्री पद के लिए तस्वीर साफ करना चाहते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!