हरियाणा में कबीर दास जयंती मनाएगी कांग्रेस, हुड्डा ने तैयार किया बीजेपी को टक्कर देने का प्लान

रोहतक | हरियाणा में तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस को राजनीति में खास सफलता हाथ नहीं लग रही इसलिए पार्टी ने अब अनुसूचित और पिछड़ी जातियों पर नज़र गढ़ाना शुरु कर दिया है. कांग्रेस ने धानक समाज का विश्वास जीतने के लिए संत कबीरदास की 626वीं जयंती 4 जून को राज्य स्तर पर रोहतक में मनाने का फैसला किया है. BJP सरकार पिछले साल जून में रोहतक में संत कबीरदास की जयंती पहले ही मना चुकी है. जयंती मनाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास का नाम बदलकर संत कबीर दास के नाम पर कबीर कुटी कर दिया था.

bhupender singh hooda

जयंती मनाकर भाजपा को जवाब देना चाहती है कांग्रेस

हरियाणा का रोहतक क्षेत्र जाट बहुल क्षेत्र है. इस क्षेत्र को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है. पिछले साल भाजपा सरकार ने हुड्डा के गढ़ रोहतक में संत कबीरदास जयंती मनाकर धानक समुदाय का विश्वास जीतने की कोशिश की थी. अब मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर कांग्रेस ने अपने गढ़ में संत कबीरदास जयंती मनाकर भाजपा सरकार को जवाब देने की रणनीति तैयार की है.

दीपेन्द्र हुड्डा की पहली पसंद हैं डॉ. सुशील

संत कबीर दिवस जयंती की तैयारियों की जिम्मेदारी हरियाणा कांग्रेस कमेटी एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. सुशील इंदौरा और कलानौर विधायक शकुंतला खटक को सौंपी गई है. 2 बार सांसद और एक बार विधायक रहे डॉ. सुशील इंदौरा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद हैं. दीपेंद्र ने उन्हें कांग्रेस में एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी दलित हैं. कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा दलित हैं.

दलितों पर कांग्रेस की नजर

पार्टी में दलित विधायक भी अच्छी खासी संख्या में हैं लेकिन दीपेंद्र हुड्डा सर्वसमाज की राजनीति के पैरोकार बनकर दलितों और पिछड़े वर्गों का जुड़ाव अपने साथ बढ़ा रहे हैं. 4 जून को रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत प्रदेश पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित सभी विधायक शामिल होंगे.

सर्व समाज की राजनीति करती है कांग्रेस: दीपेन्द्र

नई दिल्ली में बुधवार को दीपेंद्र हुड्डा डॉ. सुशील इंदौरा, शकुतला खटक, बीबी बत्रा व प्रो. वीरेंद्र सिंह के साथ प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक समरसता की पक्षधर है और सर्व समाज की राजनीति करती है. डॉ. सुशील इंदौरा व शकुंतला खटक ने कहा कि 2010 में कांग्रेस ने संत कबीरदास की जयंती मनाई थी. अब 13 साल बाद होने वाला यह कार्यक्रम भव्य होगा.

विपक्ष है फिर भी महापुरुषों की जयंती मनाती है कांग्रेस: इंदौरा

सुशील इंदौरा ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो विपक्ष में रहते हुए महापुरुषों की जयंती मनाती है. शकुंतला खटक ने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों और दलित वर्गों के हितों की लड़ाई शुरू करेगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने का संदेश देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!