रोहतक में अलसुबह लगे भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता; मार्च में भी आए थे भूकंप के झटके

रोहतक | हरियाणा के जिला रोहतक में अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार तड़के 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. केंद्र की रीडिंग के अनुसार भूकंप रोहतक के उत्तर- पश्चिम में सुबह 3.57 बजे (स्थानीय समय) पर आया नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इस महीने की शुरुआत में हरियाणा के झज्जर में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था. एनसीएस के मुताबिक भूकंप 6 जून को सुबह 7.08 बजे आया. भूकंप 12 किमी की गहराई पर आया था. आगे का अपडेट जारी है…

EARTHQUEAK BHUKAMP

मार्च में भी आए थे भूकंप के झटके

इससे पहले मार्च में भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 रही. भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में रहा. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था.

ऐसे मापी जाती है तीव्रता

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से की जाती है. रिक्‍टर स्‍केल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना होता है, इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. ये स्‍केल भूकंप के दौरान धरती के भीतर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!