जुलाई महीने में कई बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन भाग्यशाली राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन

ज्योतिष | जून का महीना अब समाप्त होने वाला है और जल्द ही जुलाई के महीने की शुरुआत भी हो जाएगी. ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से जुलाई का महीना काफी अहम होने वाला है. जुलाई में 10 दिनों के अंदर ही 3 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इन ग्रहों के गोचर से कुछ राशि के जातकों को धनलाभ के साथ करियर में भी फायदा होगा. धन और विलासिता से जुड़े शुक्र ग्रह 7 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मौजूदा समय में शुक्र कर्क राशि में विराजमान है.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

जुलाई महीने में कई बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन

8 जुलाई को बुध कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. चंद्रमा को कर्क राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. उस समय सूर्य पहले से ही कर्क राशि में मौजूद रहेंगे, इस वजह से बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग भी बनेगा. इसका लाभ कई राशि के जातकों को मिलेंगा. 1 जुलाई को मंगल सिंह राशि में गोचर करेंगे और अगस्त तक इसी स्तिथि में विराजमान रहेंगे. ग्रहों के गोचर की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है.

इन राशि के जातकों को मिलेगा आकस्मिक धन

मेष राशि: मंगल के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों के दृढ़ संकल्प को बढ़ावा मिलेगा. जिससे आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी और लक्ष्य की तरफ आप तेजी से बढ़ेंगे. करियर में भी उन्नति के मार्ग खुलेंगे.

मिथुन राशि: बुध और सूर्य की युति की वजह से बुधादित्य योग का निर्माण होगा. जिस वजह से इस राशि के जातकों के संचार, कौशल और बौद्धिक क्षमताओं में वृद्धि होगी. सीखने, लिखने और खुद को अभिव्यक्त करने के लिए मौजूदा समय आपके लिए काफी अच्छा है.

सिंह राशि: शुक्र इसी राशि में गोचर करने वाले हैं. इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां आएगी, इनकी वित्तीय स्थिति भी पहले से अच्छी होगी. प्यार और रिश्तो को निभाने के लिए मौजूदा समय काफी अच्छा है.

तुला राशि: मंगल के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. जल्द ही यह अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन की जिम्मेदारियां निभाते हुए नजर आएंगे. नए प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने की आवश्यकता है. सभी फैसलों के परिणाम आपके पक्ष में ही आएंगे.

धनु राशि: बुधादित्य योग की वजह से इस राशि के जातकों की बौद्धिक क्षमता तेज होंगी, बुद्धिमानी पूर्ण विकल्प चुनने में सहायता करेगा. उच्च शिक्षा और आध्यात्मिक विकास प्राप्त करने के लिए आने वाला समय आपके पक्ष में रहेगा, यात्रा के योग बन रहे हैं.

कुंभ राशि: शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. निवेश करने के लिए आने वाला समय बिल्कुल अच्छा रहेगा, आपके भौतिक सुखों में भी वृद्धि होगी.

मीन राशि: मंगल के गोचर की वजह से आप अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान एकत्रित करेंगे. करियर में भी तरक्की के मार्ग खुलेंगे, आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!