फरीदाबाद के इस मंदिर में होती है हर इच्छा पूरी, खाली हाथ नहीं लौटता कोई भक्त

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित दौलताबाद गांव में बने साईं मंदिर के दरवाज़े तक पहुंचने वाला व्यक्ति कभी खाली हाथ नहीं लौटता है, ऐसी मान्यता है. अगर आप की भी कोई अर्जी है तो आप भी इस मंदिर में जा सकते हैं और मन की इच्छा को पूरी कर सकते हैं. अगर आप की भी कोई मन की फरियाद है तो साईं बाबा आप की मन की इच्छा को जरूर पूरी करेंगे. बाबा हर किसी के प्रति दयावान हैं, उन्हें सच्चे श्रद्धालुओं से बहुत स्नेह है.

Faridabad Sai Baba Temple

जरूर सुनते हैं फरीयाद

आप जिस भक्ति भाव से साईं बाबा के दरवार पर पहुंचेंगे, साईं बाबा आपकी फरियाद उसी भक्ति भाव से सुनेंगे. लोगों का मानना है कि उनकी कोई भी समस्या हो, साईं बाबा उनकी समस्या का समाधान कर ही देते हैं और इसी मान्यता के चलते वे हर गुरुवार को साईं के दरबार पर हाजिरी लगाने आते हैं लेकिन एक बड़ी बात है कि जो श्रद्धालु सच्चे मन से साईं बाबा से अर्जी मांगेगा. वे उनकी ही मनोकामना पूरी करेंगे.

बाबा के दर्शन के बिना नहीं होता दिन पूरा

साईं बाबा के भक्त सच्चे मन से उनकी भक्ती करते हैं. यहां आने वाले लोगों का कहना है कि हमने साईं बाबा से अब तक जो भी मांगा, वह सब मिला है. भक्तों का कहना है कि बाबा की दया से हमारे सारे काम हो जाते हैं. बाबा से हमारा ऐसा जुड़ाव हो गया है कि उनके दर्शन के बिना हमारा दिन पूरा नहीं होता. वहीं, मंदिर प्रशासन भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था भी करता है ताकि उन्हें बाबा का प्रसाद मिल सके. जैसे- जैसे बाबा के भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है, मंदिर प्रशासन भी इसे सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!