गाड़ी का रंग देखकर बेगुनाह को STF ने मारी गोली, मासूम से छीन लिया पिता का सहारा

चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी की महेंद्रगढ़ चुंगी के नज़दीक बीते दिन रविवार को देर शाम फायरिंग में बेगुनाह युवक बिंदर की मौत हो गई. दरअसल,अब इसी मामले में नया खुलासा हुआ है और वो यह कि युवक की मौत जिस गोली से हुई थी, वह रोहतक एसटीएफ की तरफ़ से चलाई गई थी. ऐसे में जांच के बाद इस घटना को अंजाम देने के आरोप में रोहतक STF के एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिंदर के लिए काली ऑल्टो काल बनी थी.

DADRI NEWS

पुलिस की गोली से हुई बेकसूर की मौत

चरखी दादरी की सिटी थाना पुलिस ने मृतक के चाचा के द्वारा दिए गए बयान पर केस दर्ज कर लिया है. ऐसे में अब पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. बीते दिन सोमवार को दिन भर चरखी दादरी पुलिस के साथ रेंज पुलिस इस पूरे मामले को रफा दफा करने की कोशिश में जुटी रही. चरखी दादरी एसपी विनोद कुमार ने संवाददाताओं से विषेश वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है. जहां पर , उन्होंने बताया कि बिंदर की मौत एसटीएफ रोहतक के मुलाजिम की गोली लगने से हुई थी और इस समय पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गलतफहमी के चलते पुलिस ने चलाई बेकसूर युवक पर गोलियां

दरअसल, यह मामला तभी से शुरु हो गया था जब रोहतक के बलियाना गांव में पैरोल पर आए विक्की पंडित की बीते दिनों शनिवार को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में वहां के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पता लगा था कि वारदात में काली ऑल्टो कार का भी इस्तेमाल किया था.

रोहतक एसटीएफ के पास केवल इतनी ही सूचना थी तो इसी सूचना के आधार पर विक्की पंडित हत्याकांड में प्रयुक्त रोहतक नंबर की काली ऑल्टो कार चरखी दादरी महेंद्रगढ़ चुंगी पर खड़ी देखी और वहां उस काली ऑल्टो के पास खड़े युवकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. ऐसे में अब पुलिस की इस नासमझी की वजह से दो साल के मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है. साथ ही साथ आपको बता दें कि बिंदर तीन बहनों का इकलौता भाई था और वह पेशे से ड्राइवर था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!