खुशखबरी: रोहतक से महम के बीच जल्द शुरू होगी नई रेल सेवा, इन 4 जगहों पर बनें स्टेशन

रोहतक | हांसी वाया महम होकर रोहतक तक चलने वाली ट्रेन का इंतजार कर प्रदेश के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही रोहतक- महम रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चलने जा रही है. सोमवार को इस रूट पर रेलवे के चीफ सेक्रेटरी शैलेन्द्र पाठक और DRM डिंपी गर्ग ट्रायल करने पहुंचे थे, जो सफल रहा. ट्रायल के दौरान इस रूट पर 115 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन दौड़ाई गई. ऐसे में उम्मीद जगी है कि मार्च 2023 तक रोहतक- महम के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी.

RAIL TRAIN

बता दें कि रोहतक- महम रेलवे लाइन रोहतक- हांसी रेलवे लाइन वाला प्रोजेक्ट है लेकिन महम से आगे हांसी तक पूरी जमीन नहीं मिलने की वजह से रेलवे ट्रैक का निर्माण नहीं हो पाया है. ऐसे में लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए फिलहाल रोहतक से महम तक नई रेल सेवा शुरू की जाएगी. हालांकि, महम से आगे हांसी की तरफ रेलवे ट्रैक बनाने का काम जारी है लेकिन कुछ जगहों पर जमीनी विवाद के चलते कानूनी पेंच फंसा हुआ है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 650 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी.

रोहतक- महम के बीच होंगे 4 रेलवे स्टेशन

रोहतक- महम के बीच 34 किलोमीटर के इस दूरी पर 4 रेलवे स्टेशन बहु अकबरपुर, खरकड़ा,बंलभा व सोरखी में होंगे, जहां से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे. इन रेलवे स्टेशनों के आसपास कोई भी फाटक नहीं होगा. वहीं, रेलवे लाइन के बीच में जहां भी क्रासिंग है, वहां अंडरपास का निर्माण किया गया है. बहु अकबरपुर गांव में रेलवे स्टेशन जमीन से 30 फीट की उंचाई पर है, ऐसे में दिव्यांगों के स्टेशन पर पहुंचने के लिए सीढ़ियों के साथ रैंप बनाया गया है.

जल्द ही सुनाई देगी रेल की सीटी

सीपीआरओ, दिल्ली दीपक कुमार ने बताया कि रोहतक से वाया महम होते हुए हांसी तक नई रेलवे लाइन बिछाई गई है. फिलहाल महम तक ही रेलवे लाइन बिछाई गई है क्योंकि महम से आगे हांसी की तरफ जमीन अधिग्रहण की वजह से काम पूरा होने में अड़चन आ रही है. आज रेलवे अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक का ट्रायल लिया है और 115 किलोमीटर की रफ्तार से रेलवे लाइन पर ट्रेन दौड़ाई गई थी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रोहतक से महम तक नई रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!