हरियाणा मे जारी है बिजली की किल्लत, शहरों और गाँवों में अब होगी बिजली की कटौती

रोहतक । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए अनुमानित बिजली कटौती का रोस्टर जारी किया गया है. बता दें कि इसमें उपभोक्ताओं से भी सहयोग मांगा गया है कि वह अनुमानित रोस्टर को देख ले,जिससे कि उन्हें बिजली कटौती को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

bijli

उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए जारी किया गया बिजली कटौती का रोस्टर 

रोस्टर के अनुसार दोनों ही निगमों में औद्योगिक क्षेत्रों में 8 घंटे बिजली की कटौती होगी, जबकि शहरी क्षेत्र में 6:30 घंटे तक और ग्रामीण क्षेत्र में 4 घंटे बिजली की कटौती रहेगी. औद्योगिक क्षेत्रों में यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन द्वारा रात 8:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक करीब 8 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी. वही यूएचबीवीएन शहरी क्षेत्र में रात के 2:00 बजे से लेकर सुबह 3:00 बजे तक 1 घंटे  बिजली कटौती की जा रही है . इसी प्रकार सुबह 5:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक 1 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. .

इसी प्रकार सुबह 8:00 बजे से सुबह 8:30 बजे तक आधे घंटे की बिजली की कटौती की जा रही है . सुबह 10:00 से 12:00 बजे 2 घंटे तक बिजली की कटौती रहेगी, फिर शाम 3:30 बजे से 5:30 बजे तक 2 घंटे बिजली की कटौती रहेगी. इसी प्रकार से यूएचबीवीएन ने ग्रामीण आपूर्ति 1:00 बजे से 1 घंटे के लिए तथा तड़के 3:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक कटौती रहेगी. इसी प्रकार सुबह 7:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक 1 घंटे बिजली की कटौती रहेगी.

डीएचबीवीएन शहरी क्षेत्र में सुबह 4:00 बजे से सुबह 5:00 बजे 1 घंटे तक का बिजली कट रहता है. बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली कटौती का यह अनुमानित रोस्टर सभी औद्योगिक क्षेत्रों में लागू रहेगा. शहरी क्षेत्र में कटौती के अलावा दोनों निगम 90 मिनट की कटौती कंट्रोल रूम कर सकते हैं, इसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में 4 घंटे तक किसी आपात स्थिति में बिजली कटौती का फैसला लिया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!