रोहतक में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत बोले- इंसान ही नहीं कुत्ते-बंदर भी भूखे मरेंगे

रोहतक । रहबरे आजम, सर छोटूराम जी की जयंती पर, गांव सांपला में तीनों काले कृषि कानूनौ के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने शिरकत की. सभी नेताओं ने मंच से हाथ उठाकर महापंचायत में आएं हुए , किसान साथियों का आभार व्यक्त किया.

मंच पर सभी किसान नेताओं को छोटु राम जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. मंच से सम्बोधन करते हुए राकेश टिकैत ने तीनों काले कानूनों को लेकर, केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कानून वापस नहीं,तब तक घर वापसी नहीं. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि इन कानूनों के लागू होने से भुख पर व्यापार होगा. किसानों से पहले इसके दुष्परिणाम उन लोगों को होंगे, जो खेती नहीं करते, पेट भरने के लिए बाजार पर निर्भर है. बिहार की तरह मंडियां खत्म हो जायेगी.

RAKESH TIKET

उन्होंने हरियाणा के लोगों को क्रान्तिकारी बताया व खाप पंचायतों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने भाषण में सिख कौम की तारीफों में कसीदे पढ़े और कहा कि सिख समुदाय के लोगों के साथ होने से हम अपने आन्दोलन में लगातार सफलता की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने दूसरे राज्यों में भी किसान पंचायतें करने पर जोर दिया ताकि आन्दोलन को और अधिक ताकत मिल सकें. उन्होंने अपने भाषण में हरियाणा के कृषि मंत्री के खिलाफ खापों को कड़ी कार्रवाई करने को कहा, उन्होंने कहा कि किस तरह इस नेता ने , बेशर्म होकर किसानों की शहादत का मजाक उड़ाया है.

उन्होंने लोगों से कहा कि हमें पुरी मजबूती के साथ एकजुटता व अनुशासन से आन्दोलन को आगे बढ़ाना है. आन्दोलन को कमजोर करने के लिए सरकार कई हथकंडे अपनाएगी, लेकिन हमें पुरी तरह से सचेत रहते हुए, आन्दोलन को सफल बनाने पर जोर देना है. उन्होंने महंगाई को लेकर भी मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने मीडिया को लेकर भी कहा कि कैमरे और कलम पर भी बंदुक का पहरा है.

साथ ही उन्होंने एग्रीकल्चर कैबिनेट के गठन की मांग की, उन्होंने कहा कि दिल्ली की चमकीली कोठियां में बैठे लोगों की कृषि की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने छोटूराम के दिए हुए नारे “अपने ओर पराएं की पहचान करना सीख ले” के साथ लोगों को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आन्दोलन को आगे बढ़ाने पर जोर देने को कहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!