रोहतक में सिलेंडर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा, घर की छत उड़ी; 7 लोग घायल

रोहतक | हरियाणा के रोहतक शहर की एकता कॉलोनी में बुधवार सुबह एक घर में सिलेंडर फट गया. इससे दीवार और छत उड़ गई. हादसे में 2 बच्चों समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. सिलेंडर में धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल प्राथमिक सूचना के आधार पर घर में गर्म पानी के लिए गैस गीजर लगाया था. जिससे सिलेंडर में विस्फोट हो गया है.

Rohtak Cylinder Blast

7 लोग हुए घायल

हादसे में कुल 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों की पहचान एकता कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय विशाल, उनकी पत्नी 30 वर्षीय शिल्पा, पुत्र 8 वर्षीय रेहान और 1 वर्षीय रेवन के रूप में हुई है. घर में ऊपर रहने वाले 16 वर्षीय प्रीति, 20 वर्षीय उपासना और 18 वर्षीय पार्थिव को भी चोटें आई हैं.

पड़ोसियों की भी गिरी दीवार

बताया जा रहा है कि जिस घर में धमाका हुआ है. उसमें न सिर्फ घर क्षतिग्रस्त हुआ है बल्कि आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. मकान की दीवार व छत गिर गई. इसी दौरान आसपास के घरों की दीवार भी गिर गई. पड़ोस में एक कार भी खड़ी थी जो विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गई.

इलाके में दहशत का माहौल

सिलिंडर फटते ही आसपास ही नहीं दूर-दूर से लोग सहम गए. करीब 1 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनी गई. विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपने घरों से बाहर भाग निकले. उन्होंने घर की हालत देखी तो हादसे की जानकारी हुई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!