मां के फूल उठने से पहले बेटे ने भी लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मेरी मां के नाम पर ट्रस्ट बनवा देना

सिरसा । हरियाणा के सिरसा जिले से एक अलग ही वाकया सामने आया है. यहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए फंदा लगाकर जान दे दी कि वह मां की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सका. घटना उस समय की है जब दो दिन पहले मरी हुई महिला के परिजन उसके (फूल) (अस्थियां) चुनने के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे. जब परिजन उसके बेटे को जगाने के लिए कमरें में पहुंचे तो वह फांसी पर झूलता मिला.

death

मृतक की पहचान सिरसा के नौहरिया बाजार की मस्जिद वाली गली के 30 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है. वह चार्टड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था और एक फोटो लैब में अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी करता था. मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले युवक की मां का देहांत हो गया था.

युवक की मां हाई ब्लड प्रेशर व ह्रदय रोग से पीड़ित थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे हिसार ले जाया गया था, जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी.मां की मौत के बाद दीपक मानसिक रूप से पूरी तरह से टुट चुका था क्योंकि घर में मां- बेटा दो ही सदस्य थे और इसी के चलते उसने अपनी भी जिंदगी खत्म करने जैसा खौफनाक कदम उठा लिया.

बताया जा रहा कि युवक के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस नोट में उसने अपने मामा के नाम लिखा है कि’ मेरी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं हैं. मेरे अकाउंट में 30-35 लाख रुपए है. उन रुपयों से मेरी मां के नाम एक ट्रस्ट बनवा देना’. युवक ने अपने बैंक खाते और उनके पासवर्ड वगैरह की डिटेल भी सांझा की है. फिलहाल इस बारे में थाना सिटी के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश का कहना है कि मृतक के मामा भवानी शंकर के बयान पर इतेफाकिया मौत की कार्रवाई की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!