सड़क हादसे में आर्मी के जवान की मौत, मां व चचेरा भाई घायल

हिसार । हिसार में हुएं सड़क हादसे में आर्मी के जवान की मौत हो गई. जवान अपनी मां व चचेरे भाई के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर झज्जर से अपने घर ढाणी सैनियान जा रहा था. जब गाड़ी बीच रास्ते में रायपुर मोड़ के समीप पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन की साइड लगने के कारण कार पलट गई. हादसे में कार सवार तीनों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आर्मी के जवान को मृत घोषित कर दिया और अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

police

पुलिस को दिए बयान में ढाणी सैनियान निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसका 23 वर्षीय भतीजा योगेश आर्मी में तैनात था. फिलहाल उसकी ड्यूटी हिसार में ही थी. दो दिन पहले ही होली के त्योहार पर योगेश घर पर आया था और दस दिन की छुट्टी के बाद वापस जाना था. रविवार को योगेश कुछ सामान लेने के लिए अपनी मां उर्मिला व चचेरे भाई दीपक के साथ कार में सवार होकर झज्जर आया था. दोपहर को सामान लेकर जब वह घर लौट रहा था, इसी दौरान जब वह रायपुर के नजदीक पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने कार को साईड मार दी. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसा हो गया.

हादसे के बाद राहगीर भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!