हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री ने दिखाएं बागी तेवर, बोलें- मैं चुनाव लड़ूंगा; BJP अपना देखें

सिरसा | हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) में अनदेखी के चलते नाराज हैं. इसी नाराजगी के चलते उन्होंने बागी तेवर अपना लिए हैं. चौटाला ने साफ कर दिया है कि वह रानियां विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे, BJP अपना देख ले.

BJP

रणजीत चौटाला ने कहा कि वह बीजेपी में रहकर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. पहले वह BJP का इंतजार करेंगे. अगर वहां से सकारात्मक संदेश नहीं आता है, तो आगामी फैसला लिया जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ज्वाइन करने वाले रानियां विधानसभा से निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला को पार्टी ने हिसार सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी के हाथों उन्हें हार झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग, INLD ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

कमेटियों में नहीं मिली जगह

हाल ही में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अलग-अलग कमेटियों का गठन किया था. इन कमेटियों में पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल और बंसीलाल के राजनीतिक वारिसों को पूरा मान- सम्मान मिला है, लेकिन रणजीत चौटाला को किसी भी कमेटी में जगह नहीं दी गई है. इसी वजह से उनकी नाराजगी बनी हुई है. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि वह चौधरी देवीलाल के बेटे हैं और हरियाणा की हर विधानसभा सीट पर उनके समर्थक हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, गोपाल कांडा का समर्थन करेगी पार्टी

नाराजगी की असली वजह

उससे भी बड़ी नाराजगी की वजह यह है कि हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) ने उनके निर्वाचन क्षेत्र रानियां से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. HLP के सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने अपने भतीजे और छोटे भाई गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा को रानियां से प्रत्याशी घोषित किया है. गोपाल कांडा की पार्टी एनडीए का हिस्सा है. पिछले दिनों सिरसा दौरे पर पहुंचे, सीएम नायब सैनी ने बयान दिया था कि BJP- HLP गठबंधन में चुनाव लडेंगे. इसके बाद, सीट शेयरिंग को लेकर गोपाल कांडा हरियाणा बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से 2 बार मुलाकात कर चुके हैं. ऐसे में रणजीत चौटाला को अपनी टिकट कटने का खतरा नजर आ रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, गोपाल कांडा का समर्थन करेगी पार्टी

वहीं, रणजीत चौटाला के बागी तेवरों के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल उनको मनाने में जुटे हुए हैं. संभावना है कि रणजीत चौटाला कांग्रेस में जा सकते हैं, क्योंकि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!