हरियाणा राशनकार्ड पॉलिसी में होगा बदलाव, जानें किसे मिलेगा लाभ

सिरसा | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को ऐलनाबाद हल्के के दौरे पर रहे. यहां एक गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने अपने चाचा और ऐलनाबाद हल्के से इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला को जोरदार झटका देते हुए पांच बार विधायक रहे चौधरी भागीराम को विधिवत रूप से जननायक जनता पार्टी में शामिल करवाया. चौधरी भागीराम स्वर्गीय ताऊ देवीलाल के सबसे खासमखास माने जाते हैं. वहीं, उनके बेटे सुरेन्द्र कुमार ने भी बीजेपी को अलविदा कहते हुए JJP पार्टी का दामन थाम लिया.

Haryana Ration Card

राशनकार्ड पॉलिसी में बदलाव

ऐलनाबाद हल्के के एक गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने BJP-JJP गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 जनवरी 2023 से राशनकार्ड बनानें की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. परिवार पहचान पत्र (PPP) में जिन परिवारों की सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है,उनकी आय सत्यापित करके खुद ही राशनकार्ड बन जाएंगे. इसके लिए उन्हें सरकारी कार्यालयों की भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी. इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 15 लाख परिवारों को मिलेगा.

ई- टेंडरिंग पर प्रतिक्रिया आई सामने

मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश भर में नवनिर्वाचित सरपंचों द्वारा ई- टेंडरिंग पर मचाएं जा रहें बवाल को लेकर कहा कि सरपंचों को इसके बारे में विस्तार से समझाया जाएगा. सरपंचों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत हुई है और जरूरत पड़ने पर आगे भी सरकार बातचीत करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत हैं और इस मामले में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन परिवारों की सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन्हें आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. इस योजना से गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए गठबंधन सरकार प्रतिबद्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!