सिरसा में गांवों के स्कूल आइसोलेशन सेंटर में बदले, कोरोना मरीजो को मिलेगी मेडिकल किट

सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार व साथ ही महामारी के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार जाने के मद्देनजर गांवों के स्कूलों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया गया है. सिरसा जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने गांव ओटू, मोहम्मद पूरियां तथा खारियां के स्कूलों में तैयार किए गए आइसोलेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया व साथ ही मूलभूत सुविधाओं बेड, दवाइयों, पीने का पानी, बिजली, शौचालय आदि का जायजा लिया. उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

isolation center school sirsa

जिला उपायुक्त ने कहा कि जिन भी ग्रामीणों को खांसी, जुखाम, वायरल फीवर आदि बीमारियों के लक्षण है,वे समय रहते कोरोना संबंधी दवाईयां लेना चालू कर दें. समय पर लिया गया उचित उपचार ही इस महामारी से हमें बचा सकता है और हमें हस्पताल में दाखिल होने की नौबत नहीं आएगी. उन्होंने गांव के सरपंच व गणमान्य लोगों से भी गुहार लगाई है कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को हस्पताल आने के लिए प्रेरित करें और प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही कोविड दवाईयों के बारे में जानकारी दें.

उपायुक्त ने आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद बीडीपीओ को निर्देश दिए कि गांव में कोरोना संदिग्ध व्यक्ति तक मेडिकल किट पहुंचाए. आइसोलेशन सेंटर में साफ-सफाई का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाए और कोविड सेंटर में बीमारी से बचाव हेतु सभी जरूरी उपायों का सख्ती से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर में मेडिकल व्यवस्था को लेकर किसी भी सामान की जरूरत है तो तुरंत उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएं ताकि समय रहते जरुरी सामान उपलब्ध करवाया जा सके.

उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों से भी अपील की कि गांवों में भी महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. आप सभी के सहयोग से की कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है. गांव में ठीकरी पहरा की व्यवस्था की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!